TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 में पौलोमी के ब्रेकअप पर छलके आंसू, बताया-बॉयफ्रेंड संग क्यों तोड़ा रिश्ता?

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं। इस बीच शो की कंटेस्टेंट ने अपने ब्रेकअप पर दर्द बयां किया है।

Poulomi Das Reveal Breakup In Bigg Boss OTT 3
Poulomi Das On Breakup: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में दिन पर दिन दर्शकों का फेवरेट बनता जा रहा है। शो का पहला वीकेंड का वार भी काफी इंटरेस्टिंग रहा जिसमें अनिल कपूर ने घरवालों को आईना दिखाया और उनकी क्लास भी लगाई। खैर इन सब से हटकर शो में नजर आ रहीं एक्ट्रेस और मॉडल पौलोमी दास ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी जिंदगी का मुश्किल वक्त तब रहा था, जब उनके इटैलियन बॉयफ्रेंड से उनका ब्रेकअप हो गया था। इस वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। बता दें कि घरवालों के सामने पौलोमी अपने ब्रेकअप का दर्द याद करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।

इटैलियन बॉयफ्रेंड संग तोड़ा रिश्ता

पौलोमी दास ने अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा कि वो साल 2021 में इटैलियन शख्स के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। शुरू में सब कुछ काफी ठीक चल रहा था लेकिन पिछले साल नवंबर में उनका ब्रेकअप हो गया। एक्ट्रेस ने कहा, 'शुरुआत में हमारे बीच काफी प्यार था लेकिन रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता है। हमने अपने रिश्ते में काफी मुश्किल और चैलेंज का सामना किया है। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि अब हमें ब्रेकअप कर लेना चाहिए।' यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD ने 6 फिल्मों को छोड़ा पीछे, जानें तीसरे दिन का टोटल कलेक्शन

बीमारी में भी मिलने को बुलाता

पौलोमी ने आगे कहा, 'मैं 16 साल की उम्र से काम कर रही हूं। मेरा बॉयफ्रेंड चाहता था कि मैं सब कुछ छोड़कर यहां तक कि अपना देश छोड़कर इटली शिफ्ट हो जाऊं। वो कहता था कि तुम हाउसवाइफ बनकर इटली में मेरे साथ रहो लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं था।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक बार बहुत बीमारी और लाचार थी। उस वक्त भी वो मुझसे कहता रहता था कि मैं इटली उससे मिलने जाती रहूं। उसके नियम और शर्तें मुझे अस्वीकार थीं। मैं ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती थी इसलिए मैंने अलग होना ठीक समझा।'

शिवानी के साथ झगड़े से बटोर रहीं सुर्खियां

एक्ट्रेस ने कहा कि रिश्ता खत्म करना आसान होता है लेकिन उसके बाद की लाइफ काफी मुश्किल हो जाती है। उन्होंने कहा, 'मैं स्ट्रेस में थी। बहुत ज्यादा खाने लगी थी, जिससे मेरा वजन बढ़ गया। अब मुझे एहसास होता है कि उस वक्त मैं ने गलती की थी। खुद का ध्यान नहीं रखा। अब मैं बेहतर महसूस करती हूं।' गौरतलब है कि पौलोमी दास को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया जा रहा है। इन दिनों शो में शिवानी कुमारी के साथ उनके झगड़े काफी देखने को मिल रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---