नैजी के जन्मदिन पर मिलीं दो दुश्मन
हाल ही में नैजी ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए नैजी ने सोशल मीडिया पर अपनी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में नैजी के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के साथी कंटेस्टेंट्स सना मकबूल और सना सुल्तान भी नजर आ रही हैं। जन्मदिन की पार्टी में दोनों सना ने नैजी के साथ मिलकर खूब मस्ती की और उनके साथ पोज दिए।
[caption id="attachment_819318" align="alignnone" ]
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Shares Pictures With Sana Sultan[/caption]
नैजी ने इंस्टाग्राम पर लगाई तस्वीरें
नैजी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में नैजी और दोनों सना बैलून के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, नैजी दोनों सना के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। ये पल न केवल उनके खास दिन को यादगार बना रहा है, बल्कि ये भी पता चलता है कि बिग बॉस के अंदर बनी दोस्ती कितनी सच्ची हो सकती है।
[caption id="attachment_819332" align="alignnone" ]
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul Shares Pictures With Sana Sultan[/caption]
सना मकबूल ने नैजी को किया विश
सना मकबूल ने भी नैजी के बर्थडे पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने नैजी के साथ की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो नैजी को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं। सना ने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्यारे प्यारे भामई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आज मैं केवल तुम्हारा जन्मदिन ही नहीं मना रही, बल्कि उस समर्थन का भी जश्न मना रही हूं जो तुमने पूरे बिग बॉस ओटीटी 3 सफर में हर कदम पर दिया। तुम एक ऐसे शख्स हो, जिसका दिल साफ और प्यार से भरा हुआ है। तुम्हारे जैसा सच्चा दोस्त मिलना जीवन का एक बड़ा आशीर्वाद है। ये भामई हमेशा तुम्हारी भामई रहेगी।"
सना मकबूल और सना सुल्तान आईं साथ
कमाल की बात तो ये रही कि नैजी के जन्मदिन के मौके पर दोनों सना एक साथ नजर आईं। बिग बॉस के घर में जहां दोनों का आपस में छत्तीस का आंकड़ा था उनका बाहर पैचअप हो चुका है, जिसका सबसे बड़ा कारण बने हैं नैजी। नैजी दोनों के काफी अच्छे दोस्त हैं ऐसे में दोनों सना ने एक दूसरे से भी अब अच्छी दोस्ती कर ली है।
वहींं दोनों सना की पोस्ट ने साफ कर दिया कि शो के दौरान बनी दोस्ती केवल दिखावे की नहीं थी, बल्कि एक गहरे रिश्ते की शुरुआत थी। नैजी और सना की दोस्ती ने साबित कर दिया कि रियलिटी शो की दुनिया में भी सच्चे रिश्ते और दोस्ती की गहराई हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
मशहूर एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार, बिकिनी पहनने के लिए की जबरदस्ती तो भड़क गई अभिनेत्री