TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने फिर रचाई शादी, 1 महीने पहले किया था निकाह

Bigg Boss OTT 3 Contestant: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने एक बार फिर अपने पति से शादी कर ली है। जी हां करीब 1 महीने पहले एक्ट्रेस ने निकाह किया था।

Sana Sultan Wedding Reception
Bigg Boss OTT 3 Contestant: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना सुल्तान ने करीब एक महीने पहले अपने निकाह की खबर से हर किसी को हैरान कर दिया था। सना ने अचानक शादी करने का फैसला लिया और मोहम्मद वाजिद को अपना शौहर बना लिया। अब सना ने मुंबई में शादी की सभी रस्मों के साथ एक बार फिर शादी की और अपने दोस्तों और करीबियों के लिए शादी का रिसेप्शन रखा जिसमें कई सितारे और सेलेब्स नजर आए। इस दौरान सना के दोस्त रैपर नैजी भी शामिल हुए। इस नए जोडे़ को हर कोई बधाई देने पहुंचा।

सना सुल्तान लग रही थीं खूबसूरत

शादी के जोड़े में सना सुल्तान काफी खूबसूरत लग रही थीं। वो एकदम दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। साथ ही सना के पति मोहम्मद वाजिद भी इस दौरान एक दूल्हे की तरह शेरवानी और सिर पर पगड़ी के साथ नजर आए। सना सुल्तान ने रिसेप्शन से पहले शादी की सभी रस्मों की पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं। सना के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारे और सेलेब्स नजर आए। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के रनर अप रैपर नैजी भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने नए जोड़े के साथ काफी मस्ती भी की।

सना सुल्तान ने एक महीने पहले किया था निकाह

सऊदी अरब के मदीना में अपने मंगेतर मोहम्मद वाजिद के साथ करीब 1 महीने पहले सना सुल्तान ने निकाह किया था। सना सुल्तान ने अपनी निकाह की तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और आभार जाहिर किया। पोस्ट की शुरुआत उन्होंने कुछ इस तरह से की थी, 'अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मुझे मदीना की पवित्र भूमि पर अपने जीवन के सबसे अद्भुत इंसान मेरे वाजिद जी और मेरे 'विटामिन डब्ल्यू' के साथ निकाह करने का मौका मिला। प्यारे दोस्तों से लेकर जीवनसाथी तक, हमारा सफर हमेशा प्यार, धैर्य और विश्वास का प्रतीक रहा है।' यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Avinash Mishra का ‘खेला’ खत्म, Eisha Singh संग रिश्ते पर हुए एक्सपोज


Topics:

---विज्ञापन---