Bigg Boss OTT 2: इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, रोमांच बढ़ता ही जा रहा है।
शो के ट्विस्ट दर्शकों में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ा रहे हैं। वहीं, अब शो के 48वें एपिसोड में बिग बॉस ने आखिरी कैप्टेंसी की अनाउंमेंट कर दी है।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं Elvish Yadav का असली नाम? यूट्यूब से करते हैं इतनी कमाई
Bigg Boss OTT 2 का नया टास्क
शो में घर के सदस्यों को बगीचे में पाइप से फल इकट्ठा करना था। वहीं, पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान ने अपनी टोकरियों की रक्षा करते नजर आए। दरअसल, शो में दिखाया गया कि हर कोई अपने चुने हुए दावेदार यानी पूजा और अभिषेक को फल दे सकता है या फिर दूसरे की टोकरी से चोरी करने की कोशिश कर सकता था। वहीं. इस काम के संयोजक जिया शंकर और बेबिका धुर्वे रहे।
अभिषेक हुए घायल
बता दें कि इस टास्क में जैड हदीद और अविनाश सचदेव, अभिषेक को निशाना बनाते नजर आए। वहीं, इससे अभिषेक थोड़े घायल भी हो गए है। वहीं, गलती से खंभे से टकराने के कारण अविनाश को भी लगी। दर्द होने के बाद भी अभिषेक ने अपनी टोकरी की रक्षा की, लेकिन दूसरी टीम ने फल चुराने के लिए उसे तोड़ दिया।
अभिषेक और अविनाश के बीच तीखी बहस
इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक और अविनाश के बीच तीखी बहस भी हुई, क्योंकि अभिषेक ने फिर अविनाश को '36 साल का' कहकर शर्मसार कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक के इस कमेंट से पूजा भी परेशान हो गईं और उन्होंने अभिषेक को कई बार ताना मारा कि अविनाश को उम्र के हिसाब से शर्मिंदा न करें।
अभिषेक ने जिया को दी चेतावनी
वहीं, शो में अविनाश को रोकने के लिए जिया शंकर ने भी खूब हाथ-पैर मारे, लेकिन वो नहीं रुके। साथ ही अभिषेक ने जिया को चेतावनी भी दी कि वह जद से उसकी आक्रामकता को नियंत्रित करने के बारे में बात करे वरना वह उसे धक्का दे सकता है। फिर इस पर बिग बॉस ने इंटरफेयर किया और घर के सदस्यों को फटकार लगाई और याद दिलाया कि केवल पूजा और अभिषेक को ही एक-दूसरे की टोकरियों से फल चुराने थे और टोकरियों की सुरक्षा भी करनी थी।
पूजा भट्ट ने चुना अपना रिप्रेजेन्टेटिव
हालांकि पूजा भट्ट बिग बॉस से कहती नजर आए कि कंधे की चोट के कारण वह अभिषेक के खिलाफ नहीं लड़ सकतीं। फिर बिग बॉस ने पूछा कि क्या वह एक कंटेस्टेंट चाहती हैं या हार मानना चाहती हैं। तो वह जद हदीद को अपने रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में चुनती हैं। फिर जैड और अभिषेक केवल अपनी टोकरी के पास खड़े होते हैं और अपने फलों की रक्षा करते नजर आते हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे की टोकरी से चोरी भी करते हैं। फिर आखिर में मनीषा रानी, एल्विश यादव, जिया शंकर और खुद अभिषेक विजेता बनते हैं।