TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss के इन 5 कंटेस्टेंट्स के डायलॉग्स आज तक नहीं पड़े फीके, इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा नाम

Bigg Boss Famous Dialogues: 'बिग बॉस 18' शुरू हो उससे पहले आपको पिछले सीजन के कुछ मजेदार डायलॉग्स सुन लेने चाहिए। ये फेमस डायलॉग्स सुनकर आप न सिर्फ एंटरटेन होंगे बल्कि आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी।

Bigg Boss Famous Dialogues
Bigg Boss Famous Dialogues: 'बिग बॉस 18' का आगाज दो दिन में हो ही जाएगा। इससे पहले मेकर्स भी पुराने क्लिप्स शेयर कर पिछले सीजंस के फैंस का अटेंशन ग्रैब कर रहे हैं ताकि वो इस सीजन से भी जुड़ सकें। वहीं, बिग बॉस के इतिहास में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए हैं जिन्हें सालों बाद भी भुला पाना नामुमकिन है। उनका अंदाज तो लोगों को पसंद आया था लेकिन ऐसे 7 कंटेस्टेंट्स हैं जिनके डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं। चलिए देखते हैं किस कंटेस्टेंट के कौन से डायलॉग्स पर फैंस अब भी फिदा हैं।

Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस 13' का खिताब जीता था। एक्टर ने शो के दौरान कई ऐसी बातें कहीं कि वो आज भी उनके दुनिया से जाने के बाद फैंस के जेहन में हैं। उनका सबसे फेमस डायलॉग है- '1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. 10, 11, 12 भाड़ में जाओ, मैं तुम लोगों से यहां रिश्ता बनाने नहीं आया हूं। समझ में आया न? मेरे को चाटने की जरूरत नहीं है, मेरे को फर्क नहीं पड़ता।'  

Shehnaaz Gill

शहनाज गिल की किस्मत सलमान खान के शो से ही बदली है। उन्होंने शो में न सिर्फ अपनी मासूमियत दिखाई बल्कि अपनी जिद और मजेदार अंदाज से भी लोगों के दिल जीत लिए। साथ ही उनकी मजेदार बातें भी कोई कैसे भूल सकता है। उन्होंने एक लड़ाई के बाद रोते हुए कहा था- 'तुहाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता?' इस पर तो गाना भी बन गया था। इसके अलावा शहनाज ने कहा था, 'मैं पागल हूं यहां पे? मुझे भी सेम चाहिए। एक्सपेक्ट, एक्सपेक्ट, एक्सपेक्ट- मैं भी एक्सपेक्ट करती हूं फिर तेरे से वही, जो तू मेरे से करता है।' इसके अलावा उन्होंने एक बार सिद्धार्थ को कहा था, 'तू मेरा है और तू मेरा ही है। मैं फाड़कर रख दूंगी सबको यहां पर। मुझे गेम नहीं जितनी, मुझे तुझे जीतना है।'

Dolly Bindra

'बिग बॉस 4' (Bigg Boss 4) की सबसे लाउड और कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा को कोई कैसे भूल सकता है। उन्होंने अपने सीजन में घर को सिर पर उठा रखा था। अक्सर उनके झगड़े होते थे और वो चिल्लाती हुई नजर आती थीं। ऐसे ही एक झगड़े में उन्होंने मनोज तिवारी को कहा था, 'ऐ बाप पे जाना नहीं, काट के रख दूंगी यहां पर। समझा?'  

Jasmin Bhasin

जैस्मिन ने कहा था, 'झूठा इल्जाम लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश करेंगे ना तो सच्ची में ऐसा कुछ कर दूंगी और मेरे को फर्क भी नहीं पड़ता, बाहर निकल देंगे तो।' इसके अलावा उनका एक और डायलॉग है जो काफी फेमस है, 'यार कपड़े धोना इतना मुश्किल कैसे हो गया?' यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में चौथा और पांचवां कंटेस्टेंट कन्फर्म, क्या Salman के शो में ‘सीक्रेट एंट्री’ लेगी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस?

Gautam Gulati

'बिग बॉस 8' (Bigg Boss 8) के विनर गौतम गुलाटी ने एक टास्क में जो गुस्सा दिखाया था वो टॉर्चर टास्क आज तक पसंद किया जाता है। करिश्मा तन्ना ने तब टास्क में उनकी पूरे चेहरे और शरीर पर मिर्ची लगा दी थी तो एक्टर ने कहा था, 'मुझे हर्ट हो रहा है बिग बॉस। बिग बॉस मुझे हर्ट हो रहा है। हर्ट हो रहा है मुझे, मुझे हर्ट हो रहा है। डोंट टच मी।'


Topics:

---विज्ञापन---