Bigg Boss 18:बिग बॉस में जब भी कोई एलिमिनेशन होता है तो फैंस के दिल जोरों से धड़क रहे होते हैं। इस बार हुए मिड वीक एविक्शन में पूरे हिंदुस्तान हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर अब एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है और लोगों का गुस्सा मेकर्स पर फूट पड़ा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी एलिमिनेशन ने सभी को शॉक्ड कर दिया हो। पहले भी कई बार ऐसे खिलाड़ी शो से बाहर हुए हैं जिनकी जीत के फैंस सपने देख रहे थे। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस के आज तक के सबसे शॉकिंग एविक्शन कौन-से रहे हैं?
Digvijay Rathee
दिग्विजय राठी को 'बिग बॉस 18' में टॉप 5 में देखा जा रहा था और उनके जीतने के काफी ज्यादा चांस थे। हालांकि, घरवालों ने अपनी दुश्मनी निकालते हुए मिड वीक एलिमिनेशन में उनका पत्ता शो से साफ कर दिया। न सिर्फ बिग बॉस बल्कि सलमान खान (Salman Khan) भी बाकी कंटेस्टेंट्स के इस फैसले पर हैरान और दुखी नजर आए हैं। साथ ही दिग्विजय के फैंस भी बेहद निराश हो गए हैं।
Kishwer Merchant
'बिग बॉस 9' में किश्वर एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं, जो टॉप 3 में आराम से पहुंच जाती और शायद ट्रॉफी भी हासिल कर लेतीं। हालांकि, वो टास्क के दौरान शो छोड़ने के लिए मजबूर हो गई थीं। बिग बॉस ने एक टास्क रखा था जिसमें या तो प्रिंस नरूला या फिर किश्वर में से किसी एक को बाहर होना था। दोनों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी, लेकिन प्रिंस के कहने पर इमोशनल होकर किश्वर ने शो छोड़ दिया। उस वक्त किश्वर का एलिमिनेशन मेकर्स की सोची समझी साजिश लग रहा था।
Priyanka Jagga
'बिग बॉस 10' में कुछ ऐसे अतरंगी कंटेस्टेंट्स आए थे जिन्हें कोई भी भुला नहीं सकता। प्रियंका जग्गा भी उन्हीं में से एक थीं और उनसे बाकी कंटेस्टेंट्स तो क्या खुद शो के होस्ट भी तंग आ गए थे। प्रियंका जग्गा की घाटिया बातें और गालियां सुनकर सलमान ने उन्हें चलते शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और ये बिग बॉस के इतिहास के सबसे खतरनाक एलिमिनेशन रहा है।
Swami Om
स्वामी ओम भी 'बिग बॉस 10' में बिना वोटिंग के ही ही अचानक बाहर हो गए थे। उन्होंने अपने यूरिन एक टास्क के दौरान बानी और रोहन मेहरा पर फेंका था और नेशनल टीवी पर उनकी इस हरकत से जनता भी सन्न रह गई थी। माहौल बेकाबू होता देख मेकर्स ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ बाउंसर्स घर के अंदर भेजकर स्वामी ओम को मुख्य द्वार से बाहर फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: लगातार आईं इन 5 सेलेब्स के तलाक की बुरी खबरें, टूटीं एक के बाद एक मजबूत जोड़ियां
Rashami Desai
रश्मि देसाई टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जब वो बिग बॉस 13 में आई थीं तो सभी ये सोच बैठे थे कि वही ये शो जीतेंगी। हालांकि, रियलिटी चेक तो तब मिला जब वो और देवोलीना एक-साथ शुरुआत में ही शो से बाहर हो गईं। ये सभी कंटेस्टेंट्स और फैंस के लिए बेहद शॉकिंग था। ये बात और है कि मेकर्स ने इन दोनों फिर एक चांस देकर घर में एंट्री दे दी थी। फिर भी रश्मि ट्रॉफी नहीं जीत पाईं।