TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 का विनर कौन? पॉपुलैरिटी रैंक में मिला बड़ा हिंट, गौरव खन्ना नहीं… ये कंटेस्टेंट बना नंबर 1

Bigg Boss 19 Winner: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आज ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले से पहले पॉपुलैरिटी रैंक में विनर के नाम का हिंट मिल गया है. चलिए आपको भी बताते हैं पॉपुलैरिटी रैंक में कौन किस नंबर पर है?

'बिग बॉस 19' के विनर की मिली हिंट!

Bigg Boss 19 Winner: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आज यानी 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. आज पता चल जाएगा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से शो की ट्रॉफी किसके नाम होने वाली है. तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और अमाल मलिक में से ही कोई 19वें सीजन का विनर कहलाया जाएगा. वहीं वोटिंग लाइन्स भी अब खत्म हो गई है. इसके साथ ही पॉपुलैरिटी रैंक की लिस्ट भी सामने आ गई है. इस लिस्ट में 19वें सीजन के विनर के नाम का भी बड़ा हिंट मिला है. गौरव खन्ना की जगह पहले नंबर पर किसी और कंटेस्टेंट ने जगह बना ली है. चलिए आपको भी बताते हैं पॉपुलैरिटी रैंक में कौन विनर बनकर सामने आ रहा है?

कौन हो सकता है विनर?

'बिग बॉस 19' के विनर के रूप में गौरव खन्ना के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं. वहीं इसी बीच फैन पेज 'बीबी तक' के अनुसार पॉपुलैरिटी रैंक में गौरव खन्ना पहले नंबर से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. पहले नंबर पर फरहाना भट्ट आ गई हैं. पॉपुलैरिटी रैंक के हिसाब से फरहाना भट्ट बिग बॉस की विनर बन सकती हैं. हालांकि अभी सिर्फ 'बिग बॉस 19' के विनर के नाम का अनुमान लगाया जा रहा है. इस पर कंफर्म मुहर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे होने वाले ग्रैंड फिनाले में ही लग पाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के Grand Finale का प्रोमो रिलीज, फरहाना संग इन 2 हसीनाओं ने मचाया ‘हंगामा’ तो शहबाज-अमाल ने कहा ‘हेलो ब्रदर’

---विज्ञापन---

कौन किस नंबर पर?

'बीबी तक' की पॉपुलैरिटी रैंक लिस्ट के मुताबिक फरहाना भट्ट जहां पहले नंबर पर तो वहीं गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर हैं. इसके साथ ही ये भी तय है कि टॉप 2 में फरहाना और गौरव ही जाने वाले हैं. वहीं लिस्ट के हिसाब से तीसरे नंबर पर अमाल मलिक, चौथे नंबर पर प्रणित मोरे और पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल हैं. लिस्ट के मुताबिक टॉप 3 में फरहाना और गौरव के साथ अमाल मलिक की एंट्री हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के Grand Finale का प्रोमो रिलीज, फरहाना संग इन 2 हसीनाओं ने मचाया ‘हंगामा’ तो शहबाज-अमाल ने कहा ‘हेलो ब्रदर’

कंटेस्टेंट्स के डांस का तड़का

बता दें मेकर्स ग्रैंड फिनाले के नए-नए प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. इनमें शो के एक्स कंटेस्टेंट्स टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ डांस करते नजर आएंगे. फरहाना भट्ट के साथ कुनिका सदानंद और नेहल चुडासमा 'हंगामा हो गया' गाने पर डांस करते नजर आएंगे. इसके साथ ही शहबाज बदेशा-अमाल मलिक और गौरव खन्ना-मृदुल तिवारी भी सलमान खान के गाने 'हेलो ब्रदर' पर डांस करते नजर आएंगे. अशनूर कौर और अभिषेक बजाज भी अपनी बॉन्डिंग को डांस स्टेज पर दिखाते नजर आने वाले हैं.


Topics:

---विज्ञापन---