TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: दूसरे हफ्ते के टॉप 5 घरवाले कौन, क्या कहता है रैंकिंग पोल?

Bigg Boss 19 Week 2 Ranking Poll Result: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' अपने टास्क और ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस बीच शो के दूसरे हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट सामने आ गई है।

Bigg Boss 19. image credit- Social media

Bigg Boss 19 Week 2 Ranking Poll Result: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। शो के टास्क और लड़ाई-झगड़े लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं। इस बीच अब सलमान खान के शो के दूसरे हफ्ते की रैंकिंग पोल लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि शो के दूसरे हफ्ते में कौन-कौन टॉप पांच में रहा है?

रैंकिंग लिस्ट में कौन आगे?

बिग बॉस से जुड़े Livefeed Updates नाम के पॉपुलर एक्स पेज ने अपने अकाउंट पर दूसरे हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट की मानें तो इस बार शो में पहले नंबर पर अभिषेक बजाज (1721), दूसरे नंबर पर बसीर अली (1435), तीसरे नंबर पर (1331), चौथे नंबर पर अशनूर कौर (588) और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (549) हैं।

---विज्ञापन---

वाइल्ड कॉर्ड की एंट्री

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के घर में हर कोई शानदार तरीके से अपना-अपना गेम खेल रहा है। शो में जमकर लड़ाई और झगड़े भी हो रहे हैं, जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाना नहीं भूलते। शो के पहले हफ्ते में कौन बेघर नहीं हुआ है? इतना ही नहीं बल्कि शो के दूसरे हफ्ते में ही घर में वाइल्ड कॉर्ड की एंट्री भी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस 19 के घर में इस वक्त जबरदस्त माहौल बना हुआ है। हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया, जिसमें कुनिका ने तान्या से कहा कि आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें नहीं सिखाई। इसके बाद तान्या रोती नजर आती हैं और कहती हैं कि मां को बीच में नहीं लाना था। नॉमिनेशन टास्क के इस वीडियो में बाकी घरवाले भी एक-दूसरे की कमियां निकालते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा की वो फिल्म, जो एक ही नाम पर 3 बार बनी, तीनों बार निकली मनहूस


Topics:

---विज्ञापन---