Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन कलेश देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में हुए नॉमिनेशन में घरवालों के बीच घमासान देखने को मिला. अमाल मलिक और अभिषेक बजाज एक बार फिर आपस में भिड़ते नजर आए. वहीं नॉमिनेशन में इस बार 4 कंटेस्टेंट्स के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी है. घर के कैप्टन नेहल चुडासमा ने दोस्ती निभाते हुए अपनी बेस्ट फ्रेंड को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया. चलिए जानते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है?
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
नॉमिनेशन टास्क में इस बार 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए. इन नॉमिनेटेड सदस्यों में एक कंटेस्टेंट को तो घर में सिर्फ 1 ही हफ्ता हुआ है. नॉमिनेशन में घरवालों ने अपने-अपने कारण बताते हुए जिन कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा वोट्स दिए वो सीधा-सीधा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. इनमें मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी का नाम शामिल है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन! मास्टरमाइंड का कटा घर से पत्ता; टूट जाएगा बैकबेंचर ग्रुप?
---विज्ञापन---
नेहल ने किसको किया सेफ?
नॉमिनेशन टास्क में इन 4 के अलावा फरहाना भट्ट को भी घरवालों ने ज्यादा वोट्स देकर नॉमिनेट किया था, लेकिन घर की कप्तान नेहल चुडासमा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फरहाना को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर लिया. दरअसल कैप्टन नेहल को बिग बॉस ने स्पेशल पावर दी थी जिसमें नॉमिनेटेड सदस्यों में से नेहल को किसी एक सदस्य को सुरक्षित करने का मौका मिला. अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए नेहल ने फरहाना को चुना और उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित कर लिया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘भूत बना दूंगा…’, मालती चाहर से भिड़े मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे 50 को बेच दूंगा’
जीशान के जाने के बाद घर में बदलाव
बता दें वीकेंड का वार में जीशान कादरी के एविक्शन के बाद से घरवाले अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. जीशान का बैकबेंचर ग्रुप भी टूटता दिखाई दे रहा है. ग्रुप से फरहाना भट्ट ने दूरी बना ली है और अब वो नेहल के साथ मिलकर गेम खेल रही हैं. वहीं तान्या मित्तल भी ग्रुप से अलग हो गई हैं. अब घर में सभी घरवाले सोलो गेम खेलते हुए नजर आने वाले हैं.