Bigg Boss 19: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. शो को लेकर हर तरफ खूब बातें हो रही हैं. बिग बॉस में हो रहे टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. इस बीच अब इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक किस-किस पर बेघर होने की तलवार लटकी है और कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है?
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स कौन-कौन?
पॉपुलर शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले एक्स पेज BBTak ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी दी गई है. इस वीक के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की अगर बात करें तो जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशूनर कौर और प्रणीत मोरे हैं. हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन बेघर हो सकता है?
---विज्ञापन---
नॉमिनेशन टास्क
इसके अलावा इसी पेज पर शो में हुए नॉमिनेशन टास्क को लेकर भी जानकारी दी गई है. पोस्ट के अनुसार, एक हॉन्टेड प्लेग्राउंड है, जिसमें दो चुड़ैलें फरहाना और मालती हैं. नॉमिनेशन के पहले राउंड में चुड़ैल मालती अभिषेक बजाज को खाती है (फैमिली 1). दूसरे राउंड में चुड़ैल फरहाना प्रणित को खाती है (फैमिली 2). वहीं, तीसरे राउंड में चुड़ैल मालती तान्या को खाती है (फैमिली 1).
---विज्ञापन---
फैमिली 2 हुई नॉमिनेटेड
इसके अलावा चौथे राउंड में चुड़ैल फरहाना अशनूर को खाती है (फैमिली 2) और पांचवें राउंड में चुड़ैल मालती बसीर को खाती हैं (फैमिली 2). यहां पर खाने का मतलब है नॉमिनेट करना. आखिर में फैमिली 2 के अशनूर कौर, बसीर अली, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी नॉमिनेट हो जाते हैं.
कौन होगा बेघर?
अब देखने वाली बात ये होगी कि इनमें से किसका पत्ता घर से साफ होता है और कौन बेघर होता है? गौरतलब है कि सलमान खान का शो हमेशा हमेशा ही अपने टास्क को लेकर चर्चा में रहता है. इस वीक सलमान खान के गुस्से का शिकार कौन होगा और कौन घर से बाहर जाएगा. इसका पता आने वाले समय में लग जाएगा.
यह भी पढ़ें- Hina Khan की कैंसर के बाद बदली जिंदगी, एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल लाइफ पर की बात