Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से घुल मिल चुके हैं। अब कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग ऐसी हो गई है कि ये लोग खुल कर एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात भी करते हैं। इतना ही नहीं 'बिग बॉस 19' में फ्लर्टिंग भी शुरू हो गई है। मृदुल ठाकुर और नतालिया जानोसजेक की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मृदुल मौका मिलते ही उनके साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, अब मृदुल को तान्या मित्तल से शादी की बात करते हुए दिखाया जाएगा।
तान्या मित्तल शादी को लेकर जताई ख्वाहिश
दरअसल, अब शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें बसीर अली, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और मृदुल ठाकुर साथ में बैठे हुए हैं। इसी बीच बसीर अली सभी को बताते हैं कि उन्होंने जयपुर में एक बड़ी शादी अटेंड की थी। उन्होंने उससे बड़ी शादी अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी। तभी तान्या अपना एक ऐसा ड्रीम बताती हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं। तान्या मित्तल ने नेशनल टीवी पर शादी को लेकर अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है।
---विज्ञापन---
2 बार शादी करना चाहती हैं तान्या
तान्या मित्तल का कहना है कि वो 2 बार शादी करना चाहती हैं। तान्या ने जैसे ही कहा कि वो 2 बार शादी करेंगी, ये सुनकर सभी की आंखें खुली रह गईं। तान्या से सभी हैरान होकर पूछते हैं क्या? तभी मृदुल तिवारी तान्या से सवाल करते हैं कि अगर लड़के का बजट नहीं हुआ तो? ऐसे में तान्या पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहती हैं- 'मेरा तो है न'। ऐसे में प्रणीत ने पूछा- 'अगर लड़का बोला कि हम शादी सिंपल करते हैं, पैसा मुझे दे दो।' तो तान्या जवाब देती हैं, 'हां, तो दे दूंगी, वो कहेगा तो। नहीं तो डबल खर्चा हो जाएगा। उसको भी दे देंगे, कर भी लेंगे शादी।'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Urfi Javed बॉडी पर लपेट आईं ‘ब्रेड’, देख ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘आयरन मैन’ को भी आएगी शर्म
मृदुल तिवारी ने तान्या का उड़ा दिया मजाक
तान्या मित्तल की बातें सुनकर मृदुल तिवारी उनकी टांग खींचने लगे। उन्होंने सभी के बीच पहले मजाकिया अंदाज में कहा, 'फिर इससे शादी करना ठीक है भाई।' ये सुनकर जैसे ही सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे तो उन्होंने कह दिया, 'पर मुझे नहीं करनी। पैसा मेरे पास अपना बहुत है भाई।' ये कहकर वो तो स्वैग से निकल गए, लेकिन अब तान्या मित्तल की खिल्ली उड़ रही है। पैसों को लेकर शो ऑफ करने वाली लड़की को मृदुल ने सबके सामने मजाक-मजाक में रिजेक्ट कर दिया है।