Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर कोई ना कोई नया अपडेट सामने आता ही रहता है। शो का नया लोगो प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। नए लोगो प्रोमो के आने के बाद से फैंस में शो के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस बीच दो बड़े नाम सामने आए हैं, जिन्होंने सलमान खान के शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
किसने किया बिग बॉस 19 का ऑफर रिजेक्ट?
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 के लिए मशहूर कथा वाचक जया किशोरी को अप्रोच किया गया था। साथ ही गुरु अनिरुद्धाचार्य जी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था। सूत्रों का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य जी ने फिर से शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।
जया किशोरी ने रिजेक्ट किया ऑफर
इसी पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जया किशोरी ने भी शो के ऑफर को रिजेक्ट किया है और दोनों ही सलमान खान के शो में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि सलमान खान के शो को लेकर अब तक कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें से कुछ नाम तो फाइनल बताए जा रहे हैं और कुछ को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया है।
बिग बॉस 19 का प्रीमियर
बता दें कि अभी तक शो में कौन आएगा और कौन नहीं इसको लेकर मेकर्स ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। हर कोई मेकर्स की ओर से शो को लेकर ऑफिशियल जानकारी का इंतजार कर रहा है। शो के प्रीमियर की बात करें तो सुनने में आया है कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त को हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मेकर्स कब शो से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें- कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉकर Sumeera Rajput? जिनको जहर देकर मारा गया