Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी को लेकर जंग देखने को मिली. इस टास्क को जीतकर अमाल मलिक घर के नए कप्तान बन गए हैं. इस दौरान फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच जमकर घमासान देखने को मिला. फरहाना भट्ट ने टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों को लेकर तंज कसा, जिस पर गौरव खन्ना भड़क गए और उन्होंने फरहाना को मुंह तोड़ जवाब दिया. चलिए आपको भी बताते हैं फरहाना ने क्या कुछ कहा?
फरहाना और गौरव की लड़ाई
'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट को जब संचालक शहबाज बदेशा ने कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया तो वो गुस्से से लाल हो गईं. इस दौरान फरहाना और गौरव खन्ना की भी बहस देखने को मिली. वहीं जब बाद में गौरव खन्ना भी कैप्टेंसी के टास्क से बाहर हुए तो फरहाना ने गौरव के प्रोफेशन पर तंज कसा दिया. फरहाना भट्ट ने गौरव को कहा, 'आप औरत हो औरत, कभी आपको टीवी पर नहीं देखा. अरे टीवी के स्टार के साथ क्या हो गया, कैप्टन ही नहीं बन पाया.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में एक और बड़ा ट्विस्ट, बेघर होने के बाद इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की हुई घर में वापसी
---विज्ञापन---
फरहाना ने टीवी एक्टर्स पर कसा तंज
वहीं फरहाना यहां भी नहीं रुकी उन्होंने आगे गौरव के साथ-साथ अशनूर कौर पर भी तंज कसा. फरहाना ने कहा कि टीवी के दोनों सितारों के साथ ये क्या हो गया, एक भी कैप्टन नहीं बन पाया. फरहाना के इस स्टेटमेंट पर गौरव खन्ना भड़क गए और उन्होंने कहा, 'हां मैं हूं टीवी का सुपरस्टार और यहां का भी सुपरस्टार है. बिना कैप्टन बने मैं फाइनल में जाऊंगा. तुम मेरे लिए फिनाले में ताली बजाओगी. इस सीजन को मेरे नाम से जाना जाएगा और तुम्हें भी लोग इसी नाम से जानेंगे कि ये गौरव खन्ना के सीजन में थी.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में प्रणित मोरे के बाद घरवालों को मिला नया कैप्टन, पहले भी सत्ता संभाल चुका ये कंटेस्टेंट
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
गौरव का गुस्से वाला अवतार देख बाकी घरवाले भी शॉक्ड रह गए. सोशल मीडिया पर भी गौरव खन्ना का ये रूप छाया हुआ है. वहीं मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है जिसमें फरहाना भट्ट घर के नए कैप्टन अमाल मलिक से भी लड़ते दिख रहे हैं. बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और गौरव खन्ना नॉमिनेटेड हैं. वहीं प्रणित मोरे की भी घर में वापसी हो गई है.