TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीतेंगे Karan Veer Mehra! HT के पोल में हुआ प्रीडिक्शन

Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं, इससे पहले ही विनर के नाम का प्रीडिक्शन हो गया है। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि करणवीर मेहरा हैं।

Bigg Boss 18 winner Karanveer Mehra
Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी आज होने वाला है जिसमें कुछ ही घंटे बचे हैं। टॉप 6 में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरंग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के नाम हैं। वहीं हाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स ने यह देखने के लिए एक पोल किया जिसमें पता चला कि इस सीजन का विनर कौन हो सकता है। आइए आपको भी उसका नाम बता देते हैं कि वो धुरंधर कौन है।

किस कंटेस्टेंट को मिले कितने वोट

अब ये जान लेते हैं कि किस कंटेस्टेंट को इस पोल में कितने वोट मिले हैं। अविनाश मिश्रा- 5% वोट मिले करणवीर मेहरा- 37% वोट मिले विवियन डीसेना-  35% वोट मिले रजत दलाल-  22% वोट मिले यह भी पढ़ें: Eisha Singh के बाद इविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट! ट्रॉफी के करीब पहुंचे 4 खिलाड़ी ऐसे में ये साफ है कि जनता की नजर में कौन है विनर। जी हां, विवियन डीसेना को हराकर करणवीर मेहरा ने पोल में बढ़त हासिल की है और विनर बन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि ये परिणाम गूगल जेमिनी एआई द्वारा बिग बॉस 18 के विजेता के रूप में की गई भविष्यवाणी से अलग है। असली विनर का नाम तो फिनाले में ही पता चलेगा। हालांकि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में तो नतीजे कुछ और ही आ रहे हैं।

सलमान खान ने किसे बताया था विनर

अब रियलिटी शो बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान की बात करें तो उन्होंने रजत दलाल को विनर बता दिया था। हालांकि उन्होंने ये मजाकिया अंदाज में कहा था कि रजत तुम सबसे अच्छा खेल रहे हैं तो ऐसा न हो कि स्टेज पर रजत का ही हाथ उठ जाए। इस पर रजत ने ये भी कहा था कि भाई सभी को मेरे अगेंस्ट मत करो।

बिग बॉस 18: विवियन बनाम करण वीर

बिग बॉस 18 का पूरा सीजन दो ही कंटेस्टेंट के इर्द-गिर्द ज्यादा घूमा। ये हम नहीं कह रहे बल्कि घर में आने वाले हर गेस्ट ने कहा है। किसी ने करणवीर शो कहा तो किसी ने विवियन को शो की जान बताया। ऐसे में पूरे सीजन में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale से क्यों बेघर हुईं Chum Darang? 5 खूबियों से हार कर भी जीती चुम


Topics:

---विज्ञापन---