---विज्ञापन---

Vivian Dsena फिनाले से पहले शो छोड़ने को तैयार, मेकर्स पर क्यों भड़का ‘लाडला’?

Vivian Dsena In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना की गेम पर सवाल उठाए थे। अब विवियन ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 6, 2025 14:44
Share :
bigg boss 18 vivian dsena angry on makers ready to quit show know why
Vivian Dsena. File Photo

Vivian Dsena In Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ बस कुछ दिनों का मेहमान है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि विनर की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। टाॅप 2 में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को देखा जा रहा है। इसके अलावा रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। इस बीच लेटेस्ट एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना को पहली बार खुद के लिए स्टैंड लेते देखा गया। उन्होंने गुस्से में मेकर्स को चुनौती तक दे डाली और कह दिया कि किसी और को बुला लो। इसके बाद से चर्चा है कि क्या विवियन फिनाले से पहले शो छोड़ने के लिए तैयार हैं?

विवियन डीसेना का निकला गुस्सा

बिग बॉस 18 से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें विवियन डीसेना गार्डन एरिया में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ बातचीत कर रहे हैं। उनकी बातचीत का टॉपिक वीकेंड का वार से जुड़ी उस घटना से है, जिसमें एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और सलमान खान ने उन्हें गेम में एक्टिव होने की सलाह दी थी। इस बारे में बात करते हुए विवियन कहते हैं, ‘कल मुझे स्पॉट में रखा गया, जहां गला दबा दिया गया इंसान का और बोला गया कि बोल या मर।’

---विज्ञापन---

वीडियो में विवियन आगे कहते हैं, ‘आप उम्मीद कर रहे हो कि मैं आज भी वही इंसान हूं? नहीं। हमको ये वाला नहीं जम रहा है। हमको पुराना वाला ही चाहिए। किसी और को बुला लो उससे करा लो। और मैं वाकई नहीं सुनता हूं किसी की।’ इस वीडियो में विवियन का गुस्सा साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं अविनाश और ईशा उनकी बात चुपचाप सुनते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Rajat Dalal की वजह से बेघर होंगी Chahat Pandey! वजह कर देगी हैरान

काम्या पंजाबी ने उठाए थे सवाल

जाहिर है कि बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार में विवियन डीसेना को स्पॉटलाइट में रखा गया था। इस दौरान शो की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी आई थीं। काम्या ने विवियन की गेम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह गेम में कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कलर्स के शोज में लीड रोल प्ले किया है लेकिन वह बिग बॉस के घर में लीडर नहीं बन पाए हैं। इसके अलावा सलमान खान ने कहा था कि विवियन सिर्फ अपने लुक्स और कॉफी पर ध्यान दे रहे हैं।

काम्या पंजाबी और सलमान खान ने विवियन डीसेना से उस बारे में भी बात की जब उनकी वाइफ नूरन अली शो में आई थीं। काम्या ने विवियन से कहा था कि विवियन की जगह उनकी वाइफ घरवालों के चेहरे अच्छी तरह से पहचान गई हैं। पीठ के पीछे कौन विवियन का दोस्त है और कौन गेम खेल रहा है, यह विवियन को दिख रहा है लेकिन वह स्टैंड नहीं ले रहे हैं। अब इसी बातचीत पर विवियन डीसेना का गुस्सा मेकर्स पर निकला है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 06, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें