TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले टॉप 5 में बड़ा उलटफेर, किसके सिर सजा ताज, कौन बाहर?

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है। इससे पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में बड़ा उलटफेर देखने मिला है।

Bigg Boss 18 Top 5 Contestants. File Photo
Bigg Boss 18 Top 5 Contestants: बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। अक्टूबर में शुरू हुआ यह शो जल्द ही अपने फिनाले की तरफ पहुंचने वाला है। अगले महीने जनवरी, 2025 में शो का फिनाले होगा। आज रात वीकेंड का वार में सारा खान का एविक्शन दिखाया जाएगा जिसके बाद घर में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचेंगे। दिलचस्प बात यह है कि फिनाले से पहले 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। किसके सिर पर ताज सजा है और कौन इस लिस्ट से बाहर हुआ है, आइए जानते हैं...

कौन कौन बचा घर के अंदर

सारा खान के एविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, चाहत पांडे और कशिश कपूर बचे हैं। टॉप 5 लिस्ट में इनमें से कौन कौन अपनी जगह बनाएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। खैर 12वें हफ्ते ही टॉप 5 लिस्ट में जिन कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है उनमें एक नाम चौंकाने वाला है। यह भी पढ़ें: दूध का धुला नहीं अविनाश, गेम जीतने की चाहत में बार बार पार की मर्यादा की हदें

टॉप 5 में कौन हुआ शामिल

बिग बॉस 18 के फैन पेज BiggBoss24x7 के मुताबिक, 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल ने अपनी जगह बनाई है। दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का नाम है, जबकि तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा आए हैं। चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर ने अपनी जगह बनाई है, जबकि अविनाश मिश्रा उनके भी नीचे आए हैं। उन्होंने लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाई है।

टॉप 5 में कौन बनाएगा जगह

इस लिस्ट से चुम दरांग, ईशा सिंह, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर का नाम गायब है। बता दें कि बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश और चुम दरांग को माना जा रहा है। वहीं टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में करणवीर और विवियन नजर आ सकते हैं। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इस हफ्ते हो सकता है डबल एविक्शन

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 में ट्रिपल एविक्शन ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया था। पहले टॉप 5 के दावेदार दिग्विजय राठी को शो से बाहर कर दिया गया। उनका एविक्शन घरवालों के वोटों के आधार पर हुआ था। जिसके चलते सोशल मीडिया पर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया। फिर एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा एविक्ट हो गईं। इस वीकेंड का वार में भी डबल एविक्शन की बात सामने आ रही है। सारा खान के बाद कौन बाहर होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।


Topics:

---विज्ञापन---