Bigg Boss 18 Time God Task: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो जैसे जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, घरवाले बगावत पर उतरना शुरू कर रहे हैं। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान अविनाश मिश्रा ने अपने ही जिगरी विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर पहले ही दोस्ती के रिश्ते से बाहर निकलने का हिंट दे दिया था। अब टाइम गॉड का टास्क घरवालों के बीच में होने जा रहा है, जिसे लेकर उनके बीच में फिर से जंग शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि टाइम गॉड का टास्क क्या है और कौन कौन इस टास्क को जीतकर दावेदार बना है।
बिग बॉस ने दिया टास्क
फैन पेज की तरफ से अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसके मुताबिक बिग बॉस ने सभी घरवालों को टाइम गॉड का टास्क देते हुए कहा कि जो 3 सदस्य सबसे ज्यादा बीबी करेंसी कमाने में कामयाब रहेंगे वह घर का अगला टाइम गॉड बनने के दावेदार होंगे। इसके बाद ईशा कहती हैं कि चाहें जो हो जाए लेकिन टाइम गॉड हमारे ग्रुप का ही बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra बने आस्तीन का सांप, 5 कारणों से रातों-रात बदला गेम
क्या है टाइम गॉड का टास्क
टाइम गॉड टास्क में टैक्सी ड्राइवरों और संचालक से जुर्माना वसूलने के लिए चाहत और यामिनी ट्रैफिक अधिकारी बनती हैं। वहीं दिग्विजय, अविनाश और करणवीर टैक्सी ड्राइवर बनते हैं। बाकी घरवालों को कहीं भी जाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों का उपयोग करना है और उन्हें बीबी मुद्रा के रूप में किराया देना है। ट्रैफिक अधिकारी को टैक्सी ड्राइवर पर जुर्माना लगाने और चालान वसूलने की जिम्मेदारी दी जाती है।
ईशा ने शुरू की प्लानिंग
टाइम गॉड बनने के लिए रजत, अविनाश, विवियन और ईशा प्लानिंग करते हैं। वहीं दूसरी ओर करणवीर भी अपने ग्रुप के साथ ज्यादा से ज्यादा बीबी करेंसी कमाने में लग जाते हैं। फैन पेज के मुताबिक, जो चार सदस्य टाइम गॉड बनने के दावेदार बने हैं, वह अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों में से कौन सदस्य घर का अगला टाइम गॉड बन सकता है।
फैंस किसे देखना चाहते हैं टाइम गॉड
फैंस की मानें तो वह प्रोमो पर कमेंट करते हुए चुम दरांग को अगला टाइम गॉड बनते हुए देखना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग अविनाश मिश्रा का नाम ले रहे हैं। हालांकि फैसला तो संचालक के हाथ में ही होगा। बता दें कि सभी चारों दावेदारों में से रजत दलाल पहले दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं।