TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Nomination चौंकाने वाले, जानें कौन-कौन से 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट?

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है, आइए जानते हैं।

Bigg Boss 18 Nomination.
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 इस बार अपने समीकरण के लिए जाना जा रहा है। घरवालों के बीच झगड़े और मतलब की दोस्ती अब फैंस को भी कंफ्यूज कर रही है। वीकेंड का वार में फराह खान ने बारी बारी से सभी घरवालों की क्लास ली। वहीं उन घरवालों पर सवाल उठाया जो दोस्ती की आड़ में गर्म तवे पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। खैर कुल मिलाकर जिसका इंतजार था यानी नॉमिनेशन, वह नहीं हुआ। हालांकि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है।

अविनाश ने उठाए सवाल

बता दें कि बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते नॉमिनेशन टास्क तो हुआ लेकिन कोई बेघर नहीं हुआ। लेटेस्ट वीक में यही देखा गया। इसे लेकर अविनाश मिश्रा ने सवाल उठाया कि जब भी करणवीर मेहरा या फिर उनके ग्रुप के सदस्य नॉमिनेट होते हैं, तब एलिमिनेशन कैंसिल कर दिए जाते हैं। इस हफ्ते अविनाश की यह शिकायत दूर हो सकती है क्योंकि घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट... यह भी पढ़ें: विवियन-अविनाश से ज्यादा शातिर निकलीं ईशा, ये 5 सबूत कर रहे साबित

कौन कौन सदस्य नॉमिनेट

घरवालों के बीच में नॉमिनेशन टास्क रखा गया। इस टास्क में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी और एडिन रोज शामिल हैं।

किसने किसे किया नॉमिनेट

बता दें कि अविनाश मिश्रा ने करणवीर और विवियन को नॉमिनेट किया। करणवीर ने सारा खान और तजिंदर बग्गा को नॉमिनेट किया। विवियन ने चाहत और दिग्विजय को नॉमिनेट किया। शिल्पा ने तजिंदर बग्गा और एडिन रोज को नॉमिनेट किया। चाहत ने ईशा और विवियन का नाम लिया। इसके अलावा दिग्विजय के भी यही नाम रहे। यामिनी ने एडिन और बग्गा को नॉमिनेट किया जबकि करणवीर और शिल्पा को बग्गा ने नॉमिनेट किया।

डबल एविक्शन होने की उम्मीद

इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए जिन 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 सदस्य इस हफ्ते बेघर हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दो लोग तजिंदर बग्गा और एडिन रोज हो सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन बाहर होता है।


Topics:

---विज्ञापन---