Bigg Boss 18 Latest Opening Voting Trend:बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट आगे निकलने की होड़ में लगे हैं। वहीं घर में हर दिन समीकरण बदल रहे हैं, बीते हफ्ते तो ट्रिपल इविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। अब फिर से डबल इविक्शन के कयास लगाए जा रहे हैं। घर में कुल सात कंटेस्टेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से कौन बाहर हो सकता है उसका भी हिंट लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गया है। आइए जान लेते हैं कि कौन हो सकता है घर से बेघर और कौन आया टॉप पर।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
अब इविक्शन की बात चल रही है तो सबसे पहले नॉमिनेट कंटेस्टेंट के नाम जान लेते हैं। इस बार घर में विवियन डीसेना, कशिश कपूर, सारा आरफीन खान, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और चाहत पांडेय का नाम शामिल है। अब ये जान लेते हैं कि कौन टॉप पर है और कौन बॉटम 2 में है।
कौन पहुंचा टॉप पर
अब तक घर के लाडले विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा ही टॉप की लिस्ट में थे। लेकिन अब समीकरण बदल से गए हैं और टॉप में रजत दलाल पहुंच गए हैं। जी हां, ये हैरानी की बात है कि वो विवियन और करणवीर को पछाड़कर आगे निकल गए हैं। हालांकि इस बार करणवीर मेहरा नॉमिनेशन की लिस्ट में नहीं है।
यह भी पढ़ें: ChumVeer के बाथरूम सीन पर क्यों उठे सवाल? पिछले सीजन में भी ऐसे हो चुका है बवाल
कौन टॉप 5 में
पहले नंबर पर तो रजत दलाल हैं, वहीं दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना, तीसरे नंबर पर चाहत पांडेय, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा, और पांचवें नंबर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कशिश कपूर का नाम है। वो अपने और अविनाश के मुद्दों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। ऐसे में अब उन दो लोगों पर इविक्शन की गाज गिर सकती है जो बॉटम 2 में हैं। आइए उनके भी नाम जान लेते हैं।
इन दो कंटेस्टेंट पर लटकी बेघर होने की तलवार
टॉप में रजत दलाल हैं तो बॉटम में उनकी फेवरेट और बहन ईशा सिंह आ गई है। जी हां, घर की लाडली का बॉटम में जाना कहीं न कहीं शॉकिंग तो है। वहीं एक और कंटेस्टेंट हैं जो बेघर होने वाली हैं। वो हैं सारा अरफीन खान। हालांकि बीते कई दिनों से वो बॉटम में ही हैं। अब ऐसा लग रहा है कि इस बार ईशा और सारा का पत्ता साफ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की आंधी में उड़ा ‘बेबी जॉन’, कैसा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन