Karanveer Mehra And Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 का 13वां हफ्ता चल रहा है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसमें पता चल जाएगा कि ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगी है। इससे पहले घरवालों के बीच काफी कुछ उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। पिछले लंबे वक्त से जिन घरवालों के बीच में दोस्ती देखने को मिल रही थी उनके बीच के समीकरण भी बदलने लगे हैं। ताजा मामला करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच देखने को मिल रहा है, जो पहले दिन से बिग बॉस में अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब करणवीर ने शिल्पा के साथ अपनी दोस्ती पर सवाल उठाया है।
करण ने उठाए शिल्पा पर सवाल
बिग बॉस 18 फैन पेज ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और श्रुतिका साथ के साथ बैठे बातचीत कर रहे हैं। प्रोमो में करणवीर कहते हैं, ‘तुम्हें मेरा दोस्त होने में शर्म आ रही है? पूरी दुनिया मुझे आकर बोल गई कि वह मेरे साथ ऐसा कर रही हैं, वैसा कर रही हैं। फिर भी मैंने दोस्ती निभाई है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena फिनाले से पहले शो छोड़ने को तैयार, मेकर्स पर क्यों भड़का ‘लाडला’?
करणवीर शिल्पा पर तंज कसते हुए आगे कहते हैं, ‘मैं 50 दिन करणवीर को दे रही हूं। मैं उस बात के लिए 3 दिन से विवियन को सॉरी बोल रही हूं। मैं क्लीयर हो गया हूं कि मैं किसी को अपने आप को ग्रांटेड नहीं लेने दूंगा लेकिन मैं यह डामाडोल वाली दोस्ती नहीं रखूंगा।’
फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिरोडकर
करणवीर मेहरा की यह बात सुनकर शिल्पा शिरोडकर पहले तो कुछ नहीं बोलती हैं लेकिन बाद में अकेले बैठकर वह फूट-फूटकर रोती हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। वही कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद फिनाले से पहले करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती में दरार आ जाएगी और यह मां-बेटे वाला एंगल फाइनली खत्म होगा।
Karma 🐍🫶#AvinashMishra𓃵 #VivianDsena #BiggBoss18 #EishaSingh𓃵 pic.twitter.com/IrpC95MnVk
— Priyansh Tripathi (@priyanshxedits) January 6, 2025
शिल्पा और करण की दोस्ती में दरार?
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा ने पहले दिन से शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती का रिश्ता निभाया है। शिल्पा ने कभी करण को नॉमिनेट कर तो कभी टाइम गॉड नहीं बनाकर कई बार उन्हें धोखा दिया है। हर किसी ने आकर करण को शिल्पा से दूर रहने की सलाह भी दी लेकिन वह दोस्ती निभाते आए। अब लगता है कि फिनाले से दो हफ्ते पहले करण अपने समीकरण बदलने के मूड में हैं।