Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के फिनाले के शुरू होने में अभी समय बाकी है, लेकिन उससे पहले ही ग्रैंड फिनाले की इनसाइड तस्वीरें रिवील हो गई हैं। घर में कौन-कौन गेस्ट आए हैं और क्या-क्या हो रहा है वो सब पहले ही पता चल गया है। सलमान खान के इस रियलिटी शो का आगाज 5 अक्टूबर 2024 को हुआ था, और 103 दिन घर में बिताने के बाद अब ग्रैंड फिनाले का दिन आ गया है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट घर में आए और कई बाहर गए। बिग बॉस के टॉप 6 में पहुंचे सिर्फ ईशा सिंह, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और विवियन डीसेना। आइए आपको फिनाले से पहले ही घर के अंदर की 5 तस्वीरें दिखा देते हैं।
1. दोस्तों की जोड़ी
बिग बॉस के घर में अगर किसी की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चा में रही तो वो थी चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की। अब फिनाले से पहले ही उन चारों की एक साथ की फोटो वायरल हो रही है।
ग्रैंड फिनाले में इविक्ट होने के बाद एक बार फिर से शिल्पा और श्रुतिका के जलवे देखने को मिलने वाले हैं।
2.घर में दिखे 11 इविक्ट कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 का फिनाले शुरू होने वाला है। इससे पहले ही घर के अंदर की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिसमें घर से इविक्ट हो चुके 11 लोगों की फोटो सामने आई है। इसमें अरफीन खान, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडेय
हेमा शर्मा, एलिस कौशिक, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन, शहजादा धामी और कशिश कपूर दिखाई दिए
3. वीर पहाड़िया ने किया ईशा को इविक्ट
ग्रैंड फिनाले का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें वीर पहाड़िया भी आए हैं। उन्होंने सलमान खान के कहने पर ईशा सिंह के इविक्शन का ऐलान किया है।
इस टास्क में सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट खड़े थे।
4. एल्विश यादव भी आए
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब शुरू होने वाला है इससे पहले ही कुछ फोटो सामने आ गई हैं।
शो में एल्विश यादव भी आने वाले हैं जिनकी झलक पहले ही सामने आ गई है। उन्होंने सलमान खान के साथ पोज दिया है।
5. आमिर खान भी आए बेटे के साथ
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आमिर खान भी अपने बेटे जुनैद खान के साथ शिरकत करने वाले हैं।
उनकी फोटो भी सामने आ गई है जो अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में आए हैं।