TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Digvijay Rathee के बाद एक और बिग बॉस 18 फेम को मिली फिल्म, इस सुपरस्टार संग आएंगी नजर

Bigg Boss 18 Ex Contestant: बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के बाद एक और कंटेस्टेंट को बड़े बजट की फिल्म में काम करने का मौका मिला है।

Bigg Boss 18 Ex Contestant: बिग बॉस 18 में आने के बाद से सेलिब्रिटीज को काफी बड़े मौके मिल रहे हैं। पहले दिग्विजय सिंह राठी को बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला था। उन्हें एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में काम करने का मौका मिला था। अब शो की एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के हाथ बड़ा मौका लगा है। ये कोई और नहीं बल्कि एडिन रोज हैं जो बहुत जल्द साउथ के बड़े सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ये रोमांटिक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी जिसकी कहानी 2035 के हिसाब से सेट की गई है।

शाहरुख खान की एक्ट्रेस करेगी प्रोड्यूस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिन रोज को साउथ फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। जल्द ही वह एक बड़े बजट की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को शाहरुख खान की एक्ट्रेस नयनतारा प्रोड्यूस कर रही हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी रही ये मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें फ्यूचर लव स्टोरी और साइंस फिक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सुपरस्टार एसजे सूर्या और प्रदीप रंगनाथन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में Udit Narayan का डुप्लीकेट कौन? Kiss के सवाल पर क्या बोले?

रिलीज डेट पर क्या है अपडेट?

नयनतारा की इस फिल्म की शूटिंग सिंगापुर, मलेशिया, उदुमलाईपेट्टई और कोयम्बटूर जैसी खूबसूरत लोकेशन पर शुरू हो चुकी है। ये पैन इंडिया फिल्म होगी जिसकी रिलीज डेट पर फिलहाल अपडेट नहीं दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म इसी साल 2025 के मिड तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। बता दें कि इस फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी अनिरुद्ध रविचंदर को दी गई है।

एडिन रोज का करियर

एडिन रोज को बिग बॉस 18 से खास पहचान मिली है। इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली थी। हालांकि शो में उनका सफर कुछ खास लंबा नहीं रहा था। एडिन के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2020 में एक्टिंग की चाह उन्हें दुबई से इंडिया खींच लाई थी। तीन साल तक स्ट्रगल करने के बाद एडिन को साल 2023 में साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ काम करने का मौका मिला था। वह तेजा की फिल्म ‘रावणसुरा’ में एक आइटम नंबर किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---