Bigg Boss 18 Contestant in Laughter Chefs 2: कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में राशन की कमी को लेकर खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं जिससे शो को काफी लाइमलाइट मिल रही है। कुछ कंटेस्टेंट्स की शो में बिल्कुल भी बन नहीं रही है जिसके चलके उनमें रोज किसी ना किसी बात को लेकर क्लेश देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी कंटेस्टेंट भी हैं जिन्हें कलर्स के दूसरे शो लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा बनना है, वो भी एक कंटेस्टेंट के ही तौर पर। आखिर कौन हैं वो कंटेस्टेंट, चलिए आपको बताते हैं।
'लाफ्टर शेफ्स' के अगले सीजन का इंतजार
अब ये बात तो आप जानते ही होंगे कि खाना बनाते बनाते मौज मस्ती करने वाला शो लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन को ऑडियंस को कितना ज्यादा प्यार मिला था। शो में कॉमेडियन भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी ने अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा दिए थे। इसके अलावा शो में करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अली गोनी और राहुल वैद्य को भी खूब पसंद किया गया था।
'बिग बॉस 18' के शुरु होते ही चैनल ने मुश्किल फैसला लेते हुए इस शो के पहले सीजन को खत्म कर दिया था। हालांकि फैंस चाहते थे कि ये शो फिलहाल खत्म ना हो लेकिन चैनल ने शो में नए चेहरे लाने की बात कहते हुए शो के पहले सीजन को खत्म कर दिया था। अब इस शो का अगला सीजन 'बिग बॉस 18' के खत्म होते ही दिसंबर-जनवरी से फिर से शुरू हो सकता है।
शिल्पा शिरोडकर बनना चाहती हैं हिस्सा
'बिग बॉस 18' के लाइव फीड में शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग एक साथ खाना बना रहे थे कि तभी शिल्पा ने कहा कि हम लोग अगर एक साथ कहीं और खाना बनाएं तो हमें किसी और की जरूरत ही नहीं होगी। शिल्पा की इस बात पर चुम मुस्कुराने लगती हैं। इसके बाद करणवीर मेहरा वहां आते हैं और शिल्पा से कहते हैं कि तुम लोग 'लाफ्टर शेफ्स' में चले जाओ। करणवीर की इस बात पर शिल्पा कहती हैं कि हां मैं शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहती हूं। कितना मजा आएगा हंसते-हंसते खाना बनाने में। शिल्पा ने साफ किया कि वो लाफ्टर शेफ्स में जाना चाहती हैं। अब शो के अगले सीजन के आते ही क्या हमें शिल्पा भी उसमें नजर आने वाली हैं, ये बड़ा सवाल है जिसका जवाब वक्त ही दे पाएगा।
यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेने लगा था ये बॉलीवुड एक्टर, पर्सनल ट्रॉमा पर किया खुलासा