चुम दरांग होंगी खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा?
'खतरों के खिलाड़ी 15' के आने वाले सीजन में कुछ नए चेहरों के साथ-साथ बिग बॉस 18 के पूर्व कंटेस्टेंट्स भी नजर आ सकते हैं। शो के निर्माताओं ने जिन सेलिब्रिटी को अप्रोच किया है, उनमें बिग बॉस 18 के चार फेमस चेहरे शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट्स में दिग्विजय सिंह राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम के नाम सामने आए हैं। हालांकि चुम दरांग का नाम इसमें सबसे आगे आ रहा है। हर लिस्ट में चुम का नाम शामिल है ही।
सनाया ईरानी करेंगी शो से कमबैक?
इसके अलावा कुछ और नाम भी सामने आए हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो अगले सीजन का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें सिद्धार्थ निगम, गुल्की जोशी, बसीर अली, भाविका शर्मा और यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता माना गया था और वो फिलहाल अपने शो ‘सिस्टम हिलेगा’ और ‘रोडीज डबल क्रॉस’ के साथ-साथ कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में भी नजर आ रहे हैं।
---विज्ञापन---
एल्विश यादव के अलावा टीवी इंडस्ट्री का एक और नाम सामने आ रहा है, जिनका शो के जरिए टीवी पर कमबैक हो सकता है। वो हैं सनाया ईरानी। जी हां सनाया पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं, ऐसे में इस शो के जरिए वो वापसी कर सकती हैं। अगर सनाया वापसी करती हैं तो उनके लिए फैंस बहुत खुश हो जाएंगे।
---विज्ञापन---
कब शुरू होगा शो?
अगर हम बात करें इस शो की शुरुआत की तो फिलहाल इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, खबरें ये भी आ रही हैं कि शो की शूटिंग मई महीने में शुरू हो सकती है। इसके बाद जून या जुलाई के आसपास इस शो को कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है।
रोहित शेट्टी ने इस शो के पिछले सीजन में जबरदस्त स्टंट्स और रोमांचक एक्टिविटीज के जरिए दर्शकों का दिल जीता था और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी कुछ नए और खतरनाक स्टंट्स देखने को मिल सकते हैं। एक बार फिर रोहित शेट्टी की मेजबानी में शो का रोमांच अपने चरम पर होगा।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में खतरनाक स्टंट करेंगे ये 9 सेलिब्रिटी! संभावित लिस्ट जारी