Chum Darang Eviction Video: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही बिग बॉस ने सभी घरवालों से कह दिया था कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को फिनाले में जगह मिलेगी। उनकी बात से साफ था कि दो शॉकिंग एविक्शन और होंगे। अब खबर है कि चुम दरांग का फिनाले वीक में शॉकिंग एविक्शन हो गया है। यही नहीं उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चुम अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो चुम दरांग के एविक्शन के बाद का है। हालांकि News 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रिलेशनशिप पर क्या बोलीं चुम?
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैन पेज की तरफ से वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ में कैप्शन दिया गया है कि खबरों के मुताबिक चुम दरांग को फिनाले वीक में बेघर कर दिया गया है। उनके एविक्शन से करणवीर मेहरा काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे थे।
क्लिप के मुताबिक, चुम दरांग मीडिया के सवालों का जवाब देती हुई नजर आ रही हैं। वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए कहती हैं, 'मुझे कोई भी रिलेशनशिप नहीं चाहिए। मैं अकेले ही खुश हूं। इसलिए रिलेशनशिप के लिए बड़ा ना है।' इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि चुम दरांग ने करणवीर मेहरा को लेकर यह बात कही है। जाहिर है कि बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का दोस्ती वाला प्यार दर्शकों को काफी पसंद था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'रुपयों से भरा बैग' लेकर कौन होगा फिनाले रेस से बाहर? हो गया रिवील!
अरफीन-सारा को लगा था झटका
चुम दरांग के एविक्शन की बात उस वक्त भी काफी चर्चा में आई थी जब शो के एक्स कंटेस्टेंट्स अरफीन खान और सारा खान ने इन खबरों पर हैरानी जताई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में रिपोर्टर जब अरफीन और सारा से कहते हैं कि 'क्या आपको पता है कि चुम दरांग का एविक्शन हो गया है?' ये सुनकर दोनों एक्स कंटेस्टेंट शॉक्ड हो गए थे।
वीडियो में अरफीन खान और सारा खान जब रिपोर्टर से पूछते हैं कि यह कब हुआ? ये ऑफिशियल है? इस पर उन्हें हां में जवाब मिलता है। फिनाले वीक में चुम दरांग का एविक्शन वाकई हो गया है, ये कहना मुश्किल है। अगर यह सच हुआ तो फैंस को काफी शॉक्ड लगने वाला है।