Chum Darang Fake Eviction Exposed: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। घर में इस वक्त 7 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिनमें से दो का सफर डबल एविक्शन के चलते खत्म हो जाएगा। इस तरह शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। फिलहाल सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं और वोटिंग लाइंस आज शाम 5 बजे तक खुली हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से चुम दरांग के एविक्शन की चर्चा शुरू हो गई है। एक वीडियो में बिग बॉस 18 के दो एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं। हालांकि चुम दरांग के एविक्शन की इस साजिश का पर्दाफाश हो गया है।
चुम दरांग के एविक्शन का फर्जी वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बिग बॉस 18 के दो एक्स कंटेस्टेंट्स अरफीन खान और सारा खान पैपराजी को पोज देते दिख रहे हैं। वीडियो में एक रिपोर्टर दोनों से चुम दरांग के एविक्शन की बात कहते हुए सुना जा सकता है। रिपोर्टर अरफीन और सारा से कहता है कि चुम दरांग बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो गई हैं। ये सुनते ही दोनों शॉक्ड हो जाते हैं। वीडियो में जब अरफीन खान रिपोर्टर से पूछते हैं कि क्या ये बात ऑफिशियल है? इस पर रिपोर्टर कहता है कि चुम दरांग बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकी हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी शॉक्ड हो गए क्योंकि वोटिंग लाइंस अभी ओपन हैं। ऐसे में चुम दरांग कैसे एविक्ट हो सकती हैं?
यह भी पढ़ें: Chum के पीरियड्स पर कमेंट कर Eisha Singh एक्सपोज, औरत ही औरत की कैसे बनी दुश्मन?
पुराने इंटरव्यू का क्लिप किया वायरल
दूसरा वीडियो चुम दरांग का है, जिसमें वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में चुम अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए कहती हैं, 'मैं सिंगल ही ठीक हूं। रिलेशनशिप के लिए मेरी ना है।' इस वीडियो को एक यूजर ने एक्स पर शेयर करते हुए बताया है कि चुम दरांग बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकी हैं। उनके एविक्शन से करणवीर मेहरा काफी इमोशनल हो गए थे।
वीडियो वायरल करने की वजह क्या?
दोनों वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ फैंस शॉक्ड हैं, वहीं कुछ का कहना है कि यह फर्जी एविक्शन वीडियो है। इस वीडियो के जरिए एक नैरेटिव फैलाया गया है, जिससे फैंस शॉक्ड हो जाएं और चुम दरांग को वोट ही ना करें जबकि वोटिंग लाइन अभी ओपन हैं। बता दें कि फिलहाल टॉप 7 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हैं।