Bigg Boss 18 Avinash Mishra: बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। रजत दलाल हों या करणवीर मेहरा हर कोई टॉप 5 में आना चाहता है। बात करें अविनाश मिश्रा की तो एक वक्त था जब वह सिर्फ अपने ग्रुप के बनकर रह गए थे लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से अविनाश की गेम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। यहां तक कि गेम जीतने की चाहत में अविनाश कई बार मर्यादा की सीमा को लांघ चुके हैं। लेकिन कशिश कपूर के इल्जाम के बाद से पूरा घर उनके सपोर्ट में उतर आया है। यही नहीं मेकर्स भी उनकी तरफ बायस्ड दिख रहे हैं। उनके दोगलेपन का सबूत फैंस ने ढूंढ निकाला है। जिसके बाद से उन्हें और मेकर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अविनाश पर क्या लगा आरोप
जाहिर है कि बिग बॉस 18 का यह पूरा हफ्ता सिफ अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर पर बेस्ड रहा। जहां कशिश ने उन पर आरोप लगाया कि ईशा के साथ लव एंगल बना चुके अविनाश उनसे ट्रायएंगल बनाने की बात कर रहे थे। अविनाश ने उसने ईशा के अलावा एक और फ्लेवर एड करने की बात कही थी। वहीं अविनाश का कहना था कि कशिश उनके पास एंगल बनाने आई थीं। वह फ्लर्ट कर रही थीं।
इस मैटर के बाद से अधिकतर घरवालों ने अविनाश मिश्रा को सपोर्ट किया। खासतौर पर तब जब बिग बॉस ने कशिश और अविनाश की बातचीत वाला फुटेज घरवालों को दिखाया। करणवीर अविनाश के वकील बन गए और उन्हें डिफेंड करने लग गए। मेकर्स के साथ होस्ट सलमान खान भी अविनाश का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। वहीं अविनाश विक्टिम बनकर चुपचाप फुटेज लेते रहे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Chum-Karanveer के 7 रोमांटिक वीडियो वायरल, क्या यही प्यार है?
मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप
अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अविनाश मिश्रा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस का अविनाश के लिए बायस्ड होना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। फैंस लगातार कमेंट करते हुए अविनाश के उन कारनामों की याद दिला रहे हैं, जब उन्होंने गेम के लिए चाहत पांडे के साथ मर्यादा की हदें पार की थीं। यूजर्स का कहना है कि जिस अविनाश को मेकर्स विक्टिम बनाकर कशिश कपूर को गलत ठहरा रहे हैं, वही अविनाश ने चाहत पांडे पर कई इल्जाम लगाए थे।
चाहत के लिए कही थीं ये बातें
बता दें कि बिग बॉस 18 की शुरुआत में जब अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के बीच में झगड़ा हुआ था उस वक्त अविनाश ने कहा था कि चाहत उन्हें बिना शर्ट के देखना चाहती हैं। वह उनसे बहुत प्यार करती हैं। वहीं चाहत इन आरोपों पर खुद को डिफेंड करती रहीं। उस वक्त किसी घरवाले ने उनका स्टैंड नहीं लिया था। अब यूजर्स का कहना है कि अविनाश मिश्रा की तरफ मेकर्स की बॉयसनेस साफतौर पर दिखाई दे रही है।