Bigg Boss 18 5 Biased Decisions: 'बिग बॉस' में इन दिनों गेम उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां हर कंटेस्टेंट के सर्वाइवल पर आ गई है। पिछले हफ्ते कशिश कपूर बाल-बाल बची हैं घर से बेघर होने के लिए। वहीं हाल ही में हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में 6 कंटेस्टेट्स एक बार फिर एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इसी बीच अब मेकर्स की तरफ से ऐसे-ऐसे फैसले देखने को मिल रहें हैं जिनपर सवाल उठ रहा है। चलिए आपको बताते हैं उन 5 बायस्ड फैसलों के बारे में जिनपर अब सवाल उठ रहे हैं।
रजत दलाल को 4 कंटेस्टेंट्स बचाने का मौका
इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट किए गए हैं, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान घर में मौजूदा टाइम गॉड रजत दलाल को 4 बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचाने का मौका मिला है। ऐसे में रजत ने सारा, कशिश, यामिनी और ईशा सिंह को सेव कर लिया। लेकिन अब सवाल ये है कि दिग्विजय को सिर्फ 1 ही कंटेस्टेंट को बचाने का मौका मिला वहीं ईशा और रजत दलाल को तीन से चार कंटेस्टेंट्स बचाने का मौका दिया गया।
करणवीर मेहरा को नहीं दिखाई गई फुटेज
घर में एक इंसीडेंट हुआ था जिसमें ईशा ने करणवीर मेहरा के कैरेक्टर को लेकर एक बयान दिया था जो काफी विवादित था। करणवीर के कैरेक्टर पर जब सवाल उठे तो ना तो वीकेंड का वार पर उस बारे में बात की गई और ना ही करणवीर को फुटेज दिखाया गया जैसे ईशा को रजत का एक वीडियो दिखाया गया था। लेकिन मेकर्स ने वैसा ईशा के वीडियो के साथ नहीं किया और इस बात को बहुत आसानी से दबा दिया गया।
दिग्विजय राठी की गेम की गई एक्सपोज
बिग बॉस द्वारा इस बार वीकेंड का वार पर दिग्विजय राठी को काफी बैश किया गया। उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई लेकिन इसी तरह से जब अविनाश-ईशा कोई चुगली करते हैं तो उनकी गेम को ऐसे सभी के सामने नहीं लिया जाता।
करणवीर पर पूरा वीकेंड का वार का एपिसोड
इस बार वीकेंड का वार पर शनिवार को पूरा का पूरा एपिसोड ही करणवीर मेहरा को डेडिकेट किया गया। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स उनके बारे में ही बात करते हैं इसलिए उन्हीं पर पूरा एपिसोड खींचा गया लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट्स की गेम के बारे में कोई बात नहीं की गई।