Bigg Boss 17 के घर में हुआ नॉमिनेशन, जाल में फंसे ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 17 Written Episode day 16
Bigg Boss 17 Written Episode day 16: 'बिग बॉस 17' में हर रोज कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड की बात करें तो शो की शुरूआत शो के एंथम से होती है। इसके बाद किचन का नजारा दिखाया जाता है।
इसके बाद समर्थ, मनस्वी से कहते हैं कि आपकी वजह से खाना नहीं बना। फिर अंकिता मुनव्वर के साथ बाते करती नजर आती है। फिर समर्थ मनस्वी से कहते है कि तुमने सब्जी बिगाड़ी, तो मनस्वी कहती है कि खुद ही बना लो। इसके बाद सभी कहते हैं कि लड़ो मत खाना बना रहा है। फिर नील बरतन साफ करते नजर आते है।
यह भी पढ़ें- ऐसी क्या मजबूरी? जो Priyanka Chopra पति के बिना ही मनाएंगी करवा चौथ!
घर में झाडू लगाते नजर आए मुनव्वर
इसके बाद समर्थ अपनी शायरी सुनाते है और मुनव्वर उनकी तारीफ करते हैं। इसके बाद घरवाले आपस में बात करते नजर नजर आते है। फिर ईशा और ऐश्वर्या आपस में बहस करती है। इसके बाद अंकिता आती है और ईशा से बात करती है। हालांकि दोनों के बीच में बहस हो जाती है। इसके बाद मुनव्वर घर में झाडू लगाते नजर आते है और मनारा से बात करते दिखते है। इसके बाद विक्की और अभिषेक आपस में बात करते है।
मनारा और तहलका ने की मस्ती
फिर नावेद और तहलका आपस में बात करते हैं। इसके बाद घरवाले आपस में बात करते नजर आते है। फिर खानजादी और अभिषेक लेटकर आपस में बात करते है। तो खानजादी कहती है कि मुझे लगता है कि जब तू मुझसे बात करता है तो ईशा अजीब सा रिएक्ट करती है। इसके बाद मनारा और तहलका डांस करते हुए मस्ती करते है। फिर अंकिता घरवालों के साथ बात करती दिखती है।
बिग बॉस ने सभी को मोहल्ले में बुलाया
इसके बाद बिग बॉस ईशा के बारे में बताते है और कहते हैं कि सभी मोहल्ले में आ जाए। इसके बाद बिग बॉस अपनी बात रखते है। इसके बाद बिग बॉस नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है और खानजादी अरुण को नोमिनेट करना चाहती है। इसके बाद खानजादी मनारा को नोमिनेट करना चाहती है। फिर अनुराग ईशा और मनस्वी को नोमिनेट करना चाहते है। हालांकि इस दौरान मनस्वी अनुराग की बहस हो जाती है। इसके बाद रिंकू खानजादी और ऐश्वर्या को नोमिनेट करती है।
घर में हुआ नॉमिनेशन
इसके बाद मनस्वी आती है और वो समर्थ और ईशा को नोमिनेट करती है। इसके बाद ऐश्वर्या आती है और विक्की और अरुण को नोमिनेट करती है। फिर मनारा आती है और ईशा और समर्थ को नोमिनेट करती है। इस दौरान बिग बॉस अभिषेक के मजे लेते नजर आते है। इसके बाद नावेद आते है और अरुण और तहलका को नोमिनेट करते है। फिर अरुण आते है और पहला नोमिनेट समर्थ को करते है और दूसरा नोमिनेट सना को करते है। इसके बाद अंकिता आती है और वो सना को नोमिनेट करती है। हालांकि इस दौरान दोनों में बहस हो जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.