Bigg Boss 17 Promo: ईशा पर फिर चिल्लाए अभिषेक, घर में सजी मुनव्वर-ए-महफिल
Bigg Boss 17 Promo
Bigg Boss 17 Promo: 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। घर में हर दिन नए-नए टास्क के साथ-साथ सदस्यों के बीच में तनातनी भी देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच एक दूसरे के बीच कैप्टेंसी और घर के कामों को लेकर जंग छिड़ी रहती है। इसी बीच सदस्यों के बीच रिश्तों को लेकर भी खींचतान जारी है। किसी के बीच प्यार पनप रहा है तो किसी के रिश्तों को तनाव आ रहा है। इसी बीच शो का प्रोमो जारी हुआ है।
जारी प्रोमो में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि ईशा, अभिषेक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसी दौरान अभिषेक ईसा के कपड़ों को पकड़ लेता है, जिसके बाद ईशा उनसे खुद को छोड़ देने की बात करती है, लेकिन अभिषेक ईशा से वहीं बैठने की बात करता है, जिसको ईशा अनसुना करती है।
यह भी पढ़ें: Jeevan Birth Anniversary: पैदा होते ही मां को खो दिया, 24 भाई-बहनों में सबसे छोटे जीवन ने 60 बार कराए थे नारद मुनि के दर्शन
Isha Malviya पर खूब चिल्लाए Abhishek Kumar
जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा खुद को अभिषेक से छुड़वा कर बाहर की ओर आती है, जिसके बाद अभिषेक भी गुस्से में तिलमिलाए उसके पीछे आते हैं दूसरे घरवालों के सामने ईशा पर चिल्ला शुरु कर देते हैं। इस दौरान अभिषेक कहते हैं, 'मेरे यहां किसी से फर्क नहीं पड़ता बस तेरे से पड़ता है और अगर तू मेरे स अगल से रिएक्ट करेगी तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा'। इसके बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ईशा को समझाते नजर आ रहे हैं कि वो इन दिनों खुद के व्यवहार और गुस्से से जंग लड़ रहा है।
Bigg Boss के घर में सजी Munawar Faruqui की महफिल
गरमाते माहौल के बीच बिग बॉस के घर में कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी की मुनव्वर-ए-महफिल सजी है, जिसके दौरान मुनव्वर कव्वाली गाते नजर आ रहे हैं। इन प्रोमो के जारी होने के बाद फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का वेट कर रहे हैं, जिसको आज रात 10 बजे कलर चैनल और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। (Bigg Boss 17 Promo)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.