Bigg Boss 17: इन दिनों 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में इस समय अगर सबसे ज्यादा कोई हाईलाइट हो रहे हैं तो वो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) हैं। दोनों के बीच के झगड़ों ने दर्शकों का ध्यान इतना खींच रखा है कि उनका ध्यान बाकी कंटेस्टेंट्स की ओर ज्यादा जा ही नहीं पा रहा है। दोनों के बीच की लड़ाइयों के वीडियो आए दिन सामने आ रहे हैं। खास कर विक्की का 'मकान' बदलने के बाद से अंकिता काफी एग्रेसिव हो गई है। इसके लिए विक्की को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
हालांकि, विक्की भी मकान बदलने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिसको खुद बिग बॉस से भी नोटिस किया था। हाल में लेटेस्ट एपिसोड के दौरान अंकिता और अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई होती है, जिसके बाद अंकिता ने अभिषेक को अपनी मिडिल फिंगर दिखाई, क्योंकि वो पहले ही अपने पति विक्की से परेशान हो रही थीं, जिससे गुस्स उन्होंने अभिषेक पर उतार दिया।
अंकिता-विक्की को लेकर बोलीं Kamya Punjabi
इसी बीच शो (Bigg Boss 7) की एक्स कंटेस्टेंट और कई टीवी शो में अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने दोनों के झगड़ों और रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल में काम्या ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने दोनों को लेकर एक बड़ी बात कहते हैं लिखा, 'मुझे अंकिता बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन आज मुझे लगा कि उसे इस शो में नहीं आना चाहिए, खास तौर से अपने पति (विक्की जैन) के साथ नहीं! मुझे उम्मीद है कि बहुत देर होने से पहले वह खेल को समझ जाएगी और विक्की भी। #BB17 @ColorsTV'।
यह भी पढ़ें: बर्तन धोए हैं…? KBC 15 के कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan से पूछा ऐसा सवाल, Big B ने दिया हैरान करने वाला जवाब
Bigg Boss 17 को छोड़ना चाहती हैं Ankita Lokhande
'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता और विक्की इन दिनों अपनी शादी और रिश्तों को लेकर बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर यूजर्स की ओपिनियन रख रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स विक्की को ट्रोल कर रहे हैं तो, कुछ यूजर्स का कहना है कि ये महज पब्लिसिटी संटट हैं। वहीं, इस बीच दोनों के बीच इसको लेकर बात भी हुई। इस दौरान उन्होंने अंकिता से पूछा कि क्या वो हारी हुई हैं और इतनी आसानी से हार मान लेना चाहती हैं? इस पर अंकिता कहती है, 'वो शो से बाहर निकलने के लिए वह जुर्माने के तौर पर 4 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार हैं'।