बिग बॉस 17 का प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, लेकिन दर्शकों के लिए एक और शानदार न्यूज सामने आ रही है। टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी होने की बात सामने आई है। इसके बाद माना जा रहा है कि दर्शकों को इस सीजन में शानदार धमाल देखने को मिलने वाला है। सलमान खान की तरह उनका शो बिग बॉस भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। यह शो दर्शकों की सांसों को अटका देता है। अब तक इस शो के लगभग 16 सीजन हो चुके हैं।
इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खूब छाप छोड़ी थी। अब बिग बॉस का नया सीजन-2 भी OTT पर आ चुका है, जिसके बाद ही माना जा रहा था कि जल्द ही बिग बॉस सीजन-17 की झलक दर्शकों को देखने को मिल सकती है। एक दिन पहले प्रोमो आने के बाद अब इस शो की कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आने के बाद दर्शकों में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि इस बार नए सीजन में सेलेब्स बिग बॉस हाउस में गर्दा उड़ाते दर्शकों को खूब रिझाते नजर आने वाले हैं।
---विज्ञापन---
एक सिंगर और दो कपल्स का नाम लिस्ट में
किसी फैन की ओर से एक लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद दर्शकों के बीच इस बात का जिक्र है कि इस बार एक सिंगर और 2 कपल्स की एंट्री होनी तय है। इस सूची में उड़ारिया सीरियल की अभिनेत्री ईशा मालविया का नाम भी पक्का माना जा रहा है। जो अब लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इसके बाद अब कयास लग रहे हैं कि लोगों के बीच उनकी दीवानगी का असर शो की रेटिंग पर पड़ सकता है।
---विज्ञापन---
नए सीजन में दिखेगा रोमांस का तड़का
लिस्ट में लोग कंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक को भी पक्का मानकर चल रहे हैं। उड़ारिया से पहचान बनाने वाले एक्टर समर्थ जुरेल का नाम भी इस लिस्ट में माना जा रहा है। इसी सीरियल से मशहूर हुई ट्विंकल अरोड़ा का नाम भी लिस्ट में फाइनल माना जा रहा है। चर्चा यह भी है कि मशहूर यूट्यूबर विवेक चौधरी और खुशी चौधरी भी शो में शामिल होकर धमाल मचा सकते हैं। फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल की एंट्री को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं।