मुंबई:बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के हालिया प्रोमो ने सभी को हिला कर रख दिया है। अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) पर हिंसक तरीके से उत्तेजित होते हुए देखा गया है, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ते हुए देखा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में, शालिन अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सुंबुल तौकीर (Shalin Sumbul Fight) बुरी तरह से टूटती हुई नजर आ रही हैं। इस बार भी ये लड़ाई टीना, शालीन और सुंबुल के बीच की है, जिसे लेकर नेटिजेंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लेटेस्ट प्रोमो
वीडियो की शुरुआत शालीन भनोट से होती है, जो अपना आपा खो देते हैं और सुंबुल तौकीर पर चिल्लाते हैं। इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, "क्यों f ** k तुम हमसे बात कर रही हो? दूर रहो! दिमाग खराब है क्या?' इतना ही नहीं इसके बाद वो हिंसक रूप से मेज को लात मार देते हैं। वहीं टीना दत्ता भी सुंबुल पर गुस्सा निकालते हुए दीवार पर घूसा मारती देखी जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, 'मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं।'
औरपढ़िए -हादसे में सिंगर जुबिन नौटियाल गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
बाद में सुंबुल सफाई देते हुए कहती हैं कि सारे शब्द उसके नहीं थे। उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, "इसमें आधे से ज्यादा बाते मैंने नहीं कही हैं।" इस बीच, शिव, एमसी स्टेन, साजिद और अन्य लोग उन्हें शांत करवाते देखे जाते हैं। लेकिन सुंबुल का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
इस बीच घर के झगड़ों में पहले वाइल्डकार्ड एंट्री की भी घोषणा कर दी गई है। पहले कंटेस्टेंट के रूप में फहमान खान को प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखते ही सुंबुल तौकीर उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ती हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें