Bigg Boss 16: शो में होने जा रही है अब्दु रोज़िक के दुश्मन हसबुल्ला मैगोमेदोव की वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें
Bigg Boss 16: शो में होने जा रही है अब्दु रोज़िक के दुश्मन हसबुल्ला मैगोमेदोव की वाइल्ड कार्ड एंट्री? जानें
मुंबई: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात की जा रही है। इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा दुनिया के सबसे छोटे गायक अब्दु रोजिक की हो रही है, जो ताजिकिस्तान से हैं।
अभी पढ़ें – Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर कर कही दिल की बात, बोलीं-‘समझो जज़्बात’
ऐसा इसलिए है क्योंकि ताजिकिस्तान के इस गायक और मुक्केबाज का क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी उनके प्रति काफी सकारात्मक रवैया रखते हैं। यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दु के मासूम स्वभाव की सराहना करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 19 साल के इस सिंगर का एक दुश्मन भी है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। अब्दु के दुश्मन का नाम है हसबुल्ला मैगोमेदोव, जो दागिस्तान गणराज्य से है और अब्दु की तरह एक बेबीफेस के लिए जाना जाता है। उनका भी कद उम्र के मुकाबले काफी रह गया। हसबुल्ला मैगोमेदोव अपने टिकटॉक वीडियो के लिए जाने जाते हैं और अब्दु के साथ उनकी दुश्मनी की भी काफी मशहूर है।
वहीं अब खबर है कि शो में हसबुल्लाह की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Bigg Boss Wild Card Entry) के रूप में एंट्री हो सकती हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हसबुल्लाह ने एक बार कथित तौर पर अब्दु को लड़ाई में चुनौती दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि रूस के छोटे लोगों के खेल संघ ने इसे अनैतिक करार दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हसबुल्लाह 'टफेस्ट लिटिल पर्सन' कहलाना चाहते थे।
अभी पढ़ें – Ankit Tiwari के घर के बाहर इस शख्स ने खूब किया हंगामा, ‘जबरा फैन’ का वीडियो हो रहा वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस की लेटेस्ट अपडेट देने वाले पेज 'खबरी' के एक ट्वीट की मानें तो हसबुल्लाह बिग बॉस 16 के कंफर्म वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से एक हैं। अभी तक, हसबुल्ला ने इस शो का हिस्सा बनने या न होने से संबंधित कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उनके फैंस चाहते हैं कि वो शो का हिस्सा बनें ताकि उन्हें दोनों के बीच की लड़ाई देखने को मिल सके। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो, दर्शकों को टीवी स्क्रीन पर पहली बार घर में दो बेबीफेस वाले लोगों को लड़ते हुए देखने को मिल सकता है।
पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.