Paras Chhabra Meet Premanand Ji Maharaj: बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन से जूझ चुके हैं। उनकी हालत इतनी बुरी हो गई थी कि उन्हें मरने तक के ख्याल आने लग गए थे। उन्हें लगता कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। पारस ने यह खुलासा प्रेमानंद जी महाराज के सामने किया है। जाहिर है कि पारस छाबड़ा इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। शो में आने वाले गेस्ट से उन्हें अधिकतर भगवान राधा-कृष्ण की बातें करते हुए सुना जाता है।
प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे एक्टर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद पारस छाबड़ा भी हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उस वक्त को याद किया जब वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। बिग बॉस 13 करने के बाद काफी वक्त तक पारस स्क्रीन से गायब रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पारस ने प्रेमानंद जी महाराज से कहा कि उनकी बात मानने के बाद ही उन्होंने राधा रानी का नाम जपना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Uorfi Javed के बचाव में आईं छोटी बहन, Apoorva Mukhija संग कंट्रोवर्सी पर दिया रिएक्शन
पारस ने वृंदावन में खरीदा घर
पारस ने प्रेमानंद जी महाराज से कहा, 'मेरी मां आपके प्रवचन को सुनती थीं। इसके बाद वह वृंदावन चली गईं। बिहारी जी की कृपा से मैंने जब कमाई करनी शुरू की तो सबसे पहले वृंदावन में मैंने एक घर खरीदा। आध्यात्म की राह पकड़ने से पहले मैं बहुत परेशान रहता था। डिप्रेशन में चला गया था। तीन से चार साल तक मैं घर से बाहर नहीं निकला था।'
पारस को मरने के आने लगे थे ख्याल
एक्टर ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं मरने वाला हूं। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मुझे कैंसर हो गया है। मैं बहुत ज्यादा सोचने लगा था। पूरी तरह से निगेटिव विचारों से घिर गया था। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।' गौरतलब है कि पारस छाबड़ा को रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से पहचान मिली थी। इसके बाद वह बिग बॉस 13 में नजर आए थे। शो के दौरान माहिरा शर्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे। शो से बाहर आने के बाद कुछ साल तक पारस और माहिरा ने एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।