Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bhool Chuk Maaf के मेकर्स पर किसने ठोका 60 करोड़ का दावा? रिलीज पर रोक से जुड़ा कनेक्शन

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को अब थिएटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है बल्कि ये फिल्म सीधा प्राइम पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस बीच अब फिल्म के मेकर्स कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।

मैडॉक फिल्म्स पर पीवीआर ने मोटा जुर्माना लगाया है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज रोक देने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले को पीवीआर आइनॉक्स ने गंभीरता से लेते हुए फिल्म के मेकर्स पर बड़ा दावा ठोका है। जी हां, पीवीआर आइनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का दावा ठोक दिया है। इसके बाद से अब फिल्म के मेकर्स की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, फिल्म 'भूल चूक माफ' बीते दिन यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले इसके मेकर्स ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए इसकी रिलीज कैंसिल कर दी और इसे ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया। अब पीवीआर आइनॉक्स ने फिल्म के मेकर्स पर 60 करोड़ का दावा ठोका है क्योंकि उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।

पीवीआर ने क्या कहा?

पीवीआर आइनॉक्स का कहना है कि उन्होंने फिल्म की रिलीज की सारी तैयारी कर ली थी। फिल्म को थिएटर में दिखाने के लिए उपलब्ध कराने के वादे से मैडॉक मुकर गया और इससे बड़ा नुकसान हुआ है। फिल्म की रिलीज को एकाएक मना कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद कयास लगाए गए कि शायद ओटीटी कंपनी अमेजन प्राइम ने फिल्म निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स को मोटी डील ऑफर की है और इसलिए फिल्म की थिएटर रिलीज टाल दी गई है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

इसके अलावा कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म 'भूल चूक माफ' में अमेजन प्राइम की फिल्म निर्माण कंपनी एमजीएम स्टूडियोज ने भी लागत लगाई है और उसी ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना ज्यादा सही समझा। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट जमकर इसका प्रमोशन कर रही थी, लेकिन किसी को भी ये भनक नहीं थी कि फिल्म की रिलीज टल सकती है। अब ये फिल्म 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह भी पढ़ें- एक तरफ शूटिंग, दूसरी ओर एग्जाम… Harshvardhan Rane के दिमाग में क्या चल रहा?


Topics:

---विज्ञापन---