TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bhool Chuk Maaf, Ace या Kesari Veer, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाजी?

Box Office Collection: 23 मई को सिनेमाघरों में राजकुमार राव स्टारर 'भूल चूक माफ', सूरज पंचोली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' और विजय सेतुपति की फिल्म 'ऐस' रिलीज हुई। देखें किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है।

Bhool Chuk Maaf, Ace, और Kesari Veer का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Box Office Collection: सिनेमा जगत के लिए 23 मई, शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। इस मौके पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दूसरी ओर सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की 'ऐस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तीनों ही फिल्मों की अलग-अलग कहानी हैं, जिसके साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी। आइए जानते हैं कि पहले दिन किस फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा रही?

भूल चूक माफ

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' काफी वक्त से टल रही थी। आखिरकार यह फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने ओपनिंग डे पर 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जाहिर है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट काफी तगड़ी रही थी। इसने 17 हजार के करीब टिकट बेच दिए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि राजकुमार स्टारर 'भूल चूक माफ' 6 करोड़ रुपये के करीब ओपनिंग लेगी। यह भी पढ़ें: Kesari Veer Review: घायल शेर बन दहाड़े सूरज पंचोली, जबरदस्ती के इमोशन ने किया मामला खराब

केसरी वीर

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' से बॉलीवुड में कमबैक किया है। इस फिल्म में उनके अलावा सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार में हैं। हालांकि इस फिल्म का ओपनिंग डे बेहद ज्यादा निराशाजनक रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन कुल 25 लाख रुपये से अपना खाता खोला।

ऐस

उधर, साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'ऐस' (Ace) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म को अरुमुगा कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कमाल नहीं दिख सका। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऐस' ने पहले दिन कुल 1 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर तीनों फिल्मों के कलेक्शन में कुछ इजाफा होगा।


Topics:

---विज्ञापन---