राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी ट्रीट दे दी है। जी हां, मेकर्स ने फिल्म का बोनस ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जैसे ही फिल्म का बोनस ट्रेलर रिलीज हुआ, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर छा गया।
फिल्म के बोनस ट्रेलर में क्या?
फिल्म 'भूल चूक माफ' के बोनस ट्रेलर की बात करें तो इस एक मिनट इक्कीस सेकंड के ट्रेलर में राजकुमार राव अपनी शादी की उलझनों में फंसे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में एक्टर अपनी शादी की हल्दी की रस्म में फंसे हैं और इससे निपटने के लिए वो तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वो कभी सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो कभी गाय को रोटी के साथ गुड़ खिलाते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म के बोनस ट्रेलर को देखकर कोई भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएगा।
मेकर्स ने दिया खास कैप्शन
फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर भी इस बोनस ट्रेलर की झलक शेयर की है। हालांकि, पोस्ट को शेयर करते हुए निर्माताओं ने खास कैप्शन भी लिखा है। मेकर्स ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि रंजन बनाना चाहता है तितली को अपनी वाइफ, पर भसड़ से भरी है उसकी लाइफ। क्या हल्दी पर ही इसकी कहानी अटकी रहेगी या आगे भी बढ़ेगी? इसके आगे लिखा है कि मनोरंजन, हंसी और सभी फीलिंग्स से भरपूर सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म बस आपसे चार दिन दूर है।