TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 कब OTT पर होगी रिलीज? फिल्म के लिए और कितना इंतजार?

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release: फिल्म 'भूल-भूलैया 3' ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म की ओटीटी रिलीज पर ताजा अपडेट सामने आया है।

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release: कुछ ही दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भूलैया 3' ने दस्तक दी थी। रिलीज होते ही फिल्म को अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से भिड़ना पड़ा। ऐसे में जाहिर है कि दोनों फिल्मों के महाक्लैश से इन दोनों की कमाई पर ही इसका असर हुआ।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'भूल-भूलैया 3'?

'भूल-भूलैया 3' को देखने के लिए दर्शकों की बारी भीड़ सिनेमाघरों में देखी गई। हालांकि, अभी भी बहुत सारे लोग इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, जो इस साल तो खत्म नहीं होने वाला। अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी भी इसकी ओटीटी रिलीज डेट नहीं आई, तो आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

2025 में स्ट्रीम होने की उम्मीद

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भूलैया 3' के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार इस वक्त हर कोई बेसब्री से कर रहा है। वहीं, अब फिल्म की ओटीटी रिलीज पर अपडेट आया है। ताजा अपडेट की मानें तो कहा जा रहा है कि 'भूल भुलैया 3' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म की स्ट्रीमिंग इस साल नहीं होगी बल्कि 2025 जनवरी में इसकी स्ट्रीमिंग होने की उम्मीद की जा रही है।

कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई

सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म की तारीख को लेकर सजेशन भी दिया गया है, लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स की ओर से भी अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही इसके ओटीटी डेब्यू की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

1 नवंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी फिल्म

गौरतलब है कि फिल्म 'भूल-भूलैया 3' दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की टक्कर 'सिंघम अगेन' से हुई थी, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसी के साथ ये फिल्म साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली या नहीं? अगर हां, तो फिर फिल्म में बदलाव क्यों?


Topics:

---विज्ञापन---