फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में पहले पार्ट के उन सेलेब्स को फिर से शामिल किया गया है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी में अहम भूमिका निभाई थी। राजपाल यादव एक बार फिर छोटा पंडित के तौर पर, संजय मिश्रा बड़े पंडित के किरदार में और अश्विनी कालसेकर पंडिताइन के रूप में नजर आएंगी।
‘भूल भुलैया 2’ रही थी जबरदस्त हिट