Pawan Singh Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वह 'बिग बॉस ओटीटी' की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान के साथ लिंकअप की वजह से चर्चा में हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर सना से शादी करते हैं. वहीं, सना भी उन्हें मन ही मन चाहती हैं. वो उनसे शादी के ख्वाब देखती हैं. इसमें पवन सिंह उनसे कहते हैं, 'ले जाएंगे तेरे सजना'. वीडियो के अंत में पवन उनसे प्यार का इजहार भी कर देते हैं. चलिए बताते हैं पूरा मामला.
सना सुल्तान संग रोमांस कर रहे पवन सिंह
दरअसल, पवन सिंह का नया सॉन्ग 'ले जाएंगे तेरे सजना' रिलीज किया गया है, जो कि हिंदी म्यूजिक वीडियो है. इसमें जश्न और शादी का माहौल है. जहां पवन गए हुए होते हैं और उनकी मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट सना सुल्तान से होती है. इसे देखकर वह काफी खुश होती हैं. क्योंकि मन ही मन वह पवन को चाहती हैं. उनके साथ शादी के सपने संजाती हैं. एक जगह तो सना को पवन के साथ फेरे लेते हुए देखा जाता है. मामला भले ही रील का है लेकिन सीन एकदम रियल लगता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मेरा कलेजा फट रहा है…’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा आगबबूला, बोलीं- ‘ये हिंदुत्व पर प्रहार है’
---विज्ञापन---
पवन सिंह का दिखा जबरदस्त स्वैग
पवन सिंह के नए सॉन्ग 'ले जाएंगे तेरे सजना' में सना के साथ उनकी कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है. दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते हुए शानदार लगते हैं. इनकी जुगलबंदी देखते ही बनती है. वहीं, वीडियो में पवन सिंह का जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिलता है. इसके साथ ही गाने को नए अंदाज में फिल्माया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है.
यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts: 2026 में बड़े पर्दे पर दिखेंगे ये नए चेहरे, लिस्ट में 3 स्टार किड्स
पलक मुच्छल ने दी पवन सिंह संग गाने को आवाज
आपको बता दें कि पवन सिंह के हिंदी सॉन्ग 'ले जाएंगे तेरे सजना' को पलक मुच्छल ने गाया है. दोनों की आवाज में ये गाना बेहद ही शानदार लगा. पलक की आवाज में तो अलग ही जादू दिखा. वो मिठास दर्शक महसूस कर पाएंगे. वहीं, पवन सिंह के साथ उनकी आवाज कमाल की लगती है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिया है. आपको बता दें कि पवन सिंह पलक के साथ पहले भी गाना गा चुके हैं. उन्होंने 'छठी माई के आस' जैसे गाने पवन के साथ गाए हैं, जो कि भोजपुरी म्यूजिक वीडियो था.
यहां देखिए पवन सिंह-सना सुल्तान का वीडियो
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल’ का वो विनर, जिसकी 29 की उम्र में हो गई मौत, नहीं देख पाया था 20 दिन की बेटी का चेहरा
कौन हैं सना सुल्तान?
इसके साथ ही अगर सना सुल्तान के बारे में बात की जाए तो उन्हें पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस ओटीटी 3' से मिली थी. इस शो में आने से पहले वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर थीं. उन्हें सोशल मीडिया पर क्वीन खान के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर ब्लॉगर शुरू किया था. सना ने पहली बार डबस्मैश वीडियो बनाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. अब उनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं, जो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने के बाद काफी बढ़ गए.