भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अक्सर निजी जिंदगी की वजह से वो लाइमलाइट में रहते हैं. उनकी एक झलक पाने का भी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वह जहां भी जाते हैं वहां भीड़ ही लग जाती है. ऐसे में बीते दिन ही पवन सिंह गोरखपुर महोत्सव में पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी और हंगामा ही मच गया. इस दौरान बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां
पवन सिंह के गोरखपुर इवेंट के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन 12 जनवरी की रात पवन सिंह स्टेज शो के लिए पहुंचे थे. उनके साथ मंच पर अभिनेता और सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. इसी दौरान एक्टर के जन्मदिन का केक भी काटा गया था, जिसके दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस ने लाठियां चार्ज कर दी. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. इसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें टूटी कुर्सियां देखी जा सकती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 29 साल पुराने गाने को रीमेक किया गया, रो पड़े सुनील शेट्टी, आंखों में आंसू लिए कह दी दिल की बात
---विज्ञापन---
पुलिस ने जब लाठियां भांजी तो पवन सिंह के इवेंट में भगदड़ मच गई. लोग भागने लगे. इस दौरान कुर्सियां भी चलीं. वीडियोज में टूटी हुई कुर्सियां देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि जब भगदड़ मची तो लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे थे. इसकी वजह से महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 की अम्मा ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी के 2 खूंखार विलेन ने भी उड़ा दी थी नींद, दरिंदगी से कांप उठी थी रूह
कपिल शर्मा के शो में नजर आए पवन सिंह
इसके साथ ही अगर पवन सिंह के बारे में बात की जाए तो वह इसके अलावा हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए थे, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस दौरान वह मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आए थे. तीनों को खूब मजाक मस्ती करते हुए देखा गया था.