Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. जहां एक तरफ पत्नी ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पवन सिंह का नाम महिमा सिंह से जोड़ा जा रहा है. खबरें तो ये भी हैं कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह महिमा सिंह से तीसरी शादी करने वाले हैं. इसी बीच अब भोजपुरी स्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर महिमा सिंह को जान कहकर बुला रहे हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
पवन सिंह का वीडियो वायरल
पवन सिंह हाल ही में लखनऊ में अपनी दोस्त और सिंगर गुंजन सिंह के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. भोजपुरी स्टार के साथ इस दौरान महिमा सिंह भी नजर आईं. वायरल वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर खड़े हैं और भरी महफिल में वो महिमा सिंह को जान कहकर बुलाते हैं. पवन सिंह ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि महिमा जी आप यहां आइए. आओ मेरी जान इधर आओ.' पवन सिंह के बुलाते ही महिमा सिंह भी तुरंत स्टेज पर पहुंच गईं. इस वायरल वीडियो के बाद दोनों की अफेयर की खबरों को और हवा मिल गई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: O Romeo से पहले भी शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने दी ये 3 फिल्में, 2 हिट तो 1 रही फ्लॉप
---विज्ञापन---
ज्योति सिंह ने किए क्रिप्टिक पोस्ट
वहीं वायरल वीडियो के बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं. ज्योति सिंह ने 2 पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में ज्योति ने लिखा, 'सीता वनवास में भी साथ थी, रात को अयोध्या में भी साथ ना दे सके.' इसके बाद ज्योति ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शिव का अपनाया हुआ अक्सर दुनिया से ठुकराया हुआ होता है.'
यह भी पढ़ें: लिक माय शू से कपड़े उतार…, इंडियन सिनेमा में फीमेल कैरेक्टर्स बने शो पीस, फिल्मों में ऐसे सीन्स क्यों? | Explainer
ज्योति सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप
ज्योति सिंह ने इन दोनों पोस्ट को शेयर करते हुए हालांकि किसी का भी नाम नहीं लिया. लेकिन इसका इशारा पवन सिंह की तरफ ही जा रहा है. बता दें ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हुए हैं. मानसिक प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए ज्योति सिंह ने पवन सिंह से तलाक लेने की बात कही थी. अब दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. जिसके बाद दोनों के रिश्तों में लंबे समय से खटास चल रही थी.