मुंबई: इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के यंग और टैलेंटेड सिंगर्स खेसारी और पवन सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों को कड़ी टक्कर देते देखे जा सकते हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) जिनके गाों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अभीपढ़ें– FilmFare Awards 2022: रणवीर सिंह ‘बेस्ट एक्टर’, कृति सेनन ‘बेस्ट एक्ट्रेस’, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
प्रमोद प्रेमी के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है, 'चटाई' (Chatai)। इस गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा सिंह भी देखी जा सकती हैं। दोनों मिलकर इस गाने में हॉटनेस का तड़का लगा रहे हैं। कहीं स्वीट तो कहीं हॉट अंदाज से महिमा भी लोगों का दिल जीत रही हैं। लाल साड़ी में प्रमोद प्रेमी की हिरोइन अदाएं दिखा रही हैं। वहीं हीरो प्रमोद को व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स के साथ कैजुअल अंदाज में देखा जा सकता है।
अभीपढ़ें– Katrina Kaif ने बताई Vicky Kaushal से सीक्रेट वेडिंग की वजह, जानें
'चटाई' (Chatai) गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ नेहा राज ने भी अपनी आवाज दी है। बोल लिखे हैं सोनू सुधाकर ने और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें