Bhojpuri Sawan Song: समर सिंह अपाचे से चले जल चढ़ाने, देखें गाना
मुंबई: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के स्टार कलाकार समर सिंह (Samar Singh) के गानों का फैंस को खूब इंतजार रहता है। जो भी गाने समर सिंह गाते हैं वो फैंस को भा जाते हैं। ऐसे में उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'देवघर चली लेके अपाची' (Devghar Chali Leke Apachi), जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। ये गाना एक सावन गीत है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें ये गाना आज ही रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब पर अब तक हजारों व्यूज मिलने लगे हैं। गाने को भोजपुरिया दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। गाने के वीडियो कांवरियों को जल भरकर बाबा धाम जाते हुए देखा जा सकता है। वहीं उनकी पत्नी समर सिंह से अपाचे पर कांवर लेकर जाने को कह रही हैं।
बता दें, कि इस भक्तिमय गीत को गाया है, समर सिंह (Samar Singh) और शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने मिलकर गाया है। गाने के बोल लिखे हैं हरिंदर हरियाली ने और म्यूजिक अभिराम पांडे ने दिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.