Bhabi Ji Ghar Par Hain: टेलीविजन सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) जल्द ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) में नजर आने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो (Shilpa Shinde Dance Video) साझा किया है। यूं तो ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन एक्ट्रेस का अंदाज, अवतार और डांस तीनों फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहा है।
शिल्पा शिंदे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Shilpa Shinde Instagram) पर सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' का एक पुराना वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने, अंगूरी भाभी के किरदार में बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अंगूरी भाभी, विभूति नारायण को देखते हुए अपने डांस का टैलेंट दिखा रही हैं। बताते चलें कि इस डांस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे शिल्पा शिंदे का एक बड़ा मकसद है, जिसका खुलासा उन्होंने कैप्शन के जरिए किया है।
औरपढ़िए –टेलीविजन एक्टर Dheeraj Dhoopar बने पिता, घर आया नन्हा मेहमानऔरपढ़िए -एक्स वाइफ की वजह से हुआ राकेश बापट-शमिता शेट्टी का ब्रेकअप! रिद्धि डोगरा ने दिया ये जवाब
डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा शिंदे ने कैप्शन में लिखा है,'क्या ऐसा डांस का जलवा दिखा के मैं झलक का शो जीत जाऊंगी? जल्दी से बताओ मुझे और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी आप सबको एंटरटेन करने के लिए #JhalakDikhhlaJaa'. बताते चलें कि शिल्पा 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आने वाली हैं। जिसके लिए वो खूब तैयारी कर रही हैं।
औरपढ़िए –सचिन अवस्थी को बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने किया यूथ आइकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित
बता दें कि, शिल्पा शिंदे के शो 'भाभी जी घर पर हैं' को छोड़ने के बाद से ही फैंस उन्हें वापस पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में शिल्पा का 'झलक दिखला जा' में आना फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। ये भी बताते चलें कि शिल्पा शिंदे कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 11' की भी विनर रह चुकी हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें