Best South Thriller Movies: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से हर साल कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें भरपूर ड्रामा और थ्रिल देखने को मिलता है. मेकर्स हर फिल्म में एक अलग कहानी एक्शन दिखाने की कोशिश करते हैं. अगर आपको भी सस्पेंस या थ्रिलर फिल्म देखना अच्छा लगता है, तो आपने देखा होगा कि इस तरह की फिल्मों में किसी सीरियल किलर की कहानी होती है या फिर कोई मडर मिस्ट्री होती है, जिसमें खूनी की तलाश की जाती है. लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी फिल्म देखी है, जिसमें पुलिस किसी कूड़ेदान (डस्टबिन) की तलाश कर रही हो. अगर आपका जवाब नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल इस फिल्म की शुरुआत में आपको एकदम सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलता है, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देता है.
यह भी पढ़ें: 40 साल से काम कर रहीं जरीना वहाब को ‘द राजा साहब’ ने किया फेमस! बॉलीवुड को लेकर कही चौंकाने वाली बात
---विज्ञापन---
IMDb पर मिली है 8.3 की रेटिंग्स
दरअसल आज कल लोगों को एक्शन, सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखना काफी पसंद आता है. हालांकि, आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म पर कई सारी इस तरह ही फिल्मे, सीरीज मौजूद हैं. लेकिन हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो साउथ की एक थ्रिलर फिल्म है, जो 2 घंटे 21 मिनट की है. यह फिल्म आपको पूरे समय बांधकर रखती है. अगर आपने इसे एक बार देख लिया तो आप इसे सालों तक भूल नहीं पाएंगे. इस फिल्म को 8.3 IMDb रेटिंग्स मिली है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: थलापति विजय की ‘जन नायकन’ नहीं हो पाएगी रिलीज? CBFC से नहीं मिला सर्टिफिकेट, हाई कोर्ट पहुंचा मामला
महाराजा ने बॉक्स ऑफिस पर की थी बंपर कमाई
हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की फिल्म 'महाराजा' की इस फिल्म में विजय सेतुपति नजर आए थे. इस थ्रिलर फिल्म को 14 जून 2024 में रिलीज किया गया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स है, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देता है. अगर आपने इसे एक बार देख लिया तो आप दृश्यम को भूल जाएंगे. इस मूवी में विजय सेतुपति की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म को बनाने में लगभग 20-25 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 199.2 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 72.43 करोड़ की कमाई करी थी. आप भी इस फिल्म दो देखना चाहते हैं, तो आप इसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.