विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश के जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और करणी सेना ने पठान फिल्म के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके अलावा शाहरुख खान की एक और फिल्म की शूटिंग भेड़ाघाट में चल रही है। इन संगठनों ने उसे बंद कराने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि शाहरुख खान दीपिका द्वारा पठान मूवी में जिस प्रकार से भगवा रंग का अपमान करते हुए एक विवादित गाना फिल्माया गया है उसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पुरजोर विरोध करता है। इस मौके पर बजरंग दल के साथ करणी सेना के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान बहुत देर तक गहमागहमी की स्थिति मौके पर देखने को मिली।
और पढ़िए –मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें