Maratha Warriors Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 372 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म की रफ्तार अभी रुकने वाली नहीं है। जाहिर है कि 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। इससे पहले भी मराठा वॉरियर्स पर बनी एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए तहलका मचा दिया था। आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में...
क्या है फिल्म का नाम?
विक्की कौशल की 'छावा' से पहले बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन मराठा वॉरियर्स की कहानी को फिल्मी पर्दे पर ला चुके हैं। उनकी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' थी जिसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अजय देवगन ने दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।
तान्हाजी की कहानी क्या?
फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन ने मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे का किरदार निभाया था जिन्होंने 17वीं सदी में मुगलों के विरुद्ध लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। तान्हाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर सेनापतियों में से एक थे जिन्होंने कोंढाणा किले को मुगलों के कब्जे से छुड़ाया था।
यह फिल्म उन्हीं की वीरगाथा पर आधारित थी। फिल्म में तान्हाजी मालुसरे की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार काजोल ने निभाया था जबकि शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आए थे। सैफ अली खान फिल्म में विलेन उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में थे।
यह भी पढ़ें: क्राइम-थ्रिलर देखने के हैं शौकीन? Netflix पर टाइम निकालकर निपटा लें ये 5 फिल्में
अजय देवगन को मिला नेशनल अवॉर्ड
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में दमदार एक्टिंग निभाने के लिए अजय देवगन को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म ने कुल 16 अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म के बजट की बात करें तो इसे कथित तौर पर करीब 125 करोड़ रुपये में बनाया गया था। फिल्म ने रिलीज के बाद इंडिया में 332.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 367.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।