BAFTA Awards 2024: फिल्मी सितारों के लिए कई अवॉर्ड्स ऐसे होते हैं, जिनका वो बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन्हीं में से एक है बाफ्टा अवॉर्ड (BAFTA Awards 2024), जिसे ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। इस अवॉर्ड सामरोह में बेस्ट फिल्मों को सम्मानित किा जाता है। इस बार BAFTA Awards 2024 की खास बात ये रही कि इसे ना सिर्फ हॉलीवुड सितारों बल्कि बी-टाउन की हसीना दीपिका पादुकोण ने भी प्रेजेंट किया। इस इवेंट में जहां दीपिका पादुकोण बला की खूबसूरत बनकर पहुंची थी, तो वहीं फिल्म ओपेनहाइमर ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए।
सपोर्टिंग एक्ट्रेस- द होल्ड ओवर्स (डेवाइन जॉय रैंडोल्फ)
मेक-अप एंड हेयर- पूअर थिग्स
कॉस्ट्यूम डिजाइन- पूअर थिंग्स
प्रोडक्शन डिजाइन- पूअर थिंग्स
सिनेमेटोग्राफी- ओपनहाइमर
डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंट्रस्ट
आउटस्टैंडिंग डेब्यू ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर- अर्थ ममा
ओरिजनल स्कोर- ओपनहाइमर
लीडिंग एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पूअर थिंग्स)
लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी
एडिटिंग- ओपनहाइमर
बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई दीपिका पादुकोण
बता दें कि भारत में इस अवॉर्ड फंक्शन (BAFTA Awards 2024) को 19 फरवरी की सुबह 12.30 बजे आयोजित किया गया। वहीं, भारत से बतौर प्रेजेंटर के तौर पर दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी। फैंस एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस इवेंट से सामने आई दीपिका की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
यह भी पढ़ें- पोंछा लगाया, झूठी प्लेट धोई, गाड़ी धोईं तो कभी अखबार बांटे, जानें कौन है यह हिट नायक, सुपरहिट गायक?
दीपिका ने शेयर किया अपना लुक
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस लुक को शेयर किया है, जिस पर यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि आप बेहद सुंदर लग रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि शानदार लुक। तीसरे यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा सुंदर क्या ही होगा। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर अब एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस
वहीं, इन दिनों दीपिका अपनी फिल्म फाइटर को लेकर भी चर्चा में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाकर रखी और ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आई। फिल्म में दीपिका के अलावा कई बड़े सितारों थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 25 दिनों में इस फिल्म ने 206.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई और जमकर वाहवाही लूटी।